Pakistan Actress Rabi Peerzada viral Photos and VIDEO: कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी पॉप गायिका रबी पीरज़ादा को सोशल मीडिया पर लोगों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने वाली ड्रेस पहनने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। पीरजादा एक आत्मघाती जैकेट पहने दिखाई दी थीं। उन्होंने अपनी कमर पर हाथ रखे हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी और अपने कपड़ों के ऊपर एक काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी और फोटो को कैप्शन में लिखा था ‘#ModiHitler i just wish huh #kashmirkibeti’
हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर की कुछ अंतरंग तस्वीरें और दो नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुए थे। तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल होने के बाद, ट्विटर पर लोगों ने उनका समर्थन किया और ट्विटर ने अन्य लोगों से तस्वीरें और वीडियो आगे नहीं बढ़ाने को कहा।
लोगों ने दावा किया कि यह वीडियो इसलिए लीक हुआ क्योंकि रबी का पाकिस्तान के सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के साथ विवाद चल रहा था।
दरअसल फिल्म 'कफ कंगना' में नीलम मुनीर नाम की एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आइटम डांस किया है। इस डांस के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल किया था। जिसके बाद नीलम मुनीर का बचाव करने के लिए पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर सामने आए थे।
रबी पीरजादा ने आइटम नंबर करने के लिए एक्ट्रेस का बचाव करने पर आसिफ गफूर की आलोचना की थी। जिसके बाद तस्वीरें लीक होने के पीछे गफूर के होने की अटकलें लग रही हैं।
हालांकि कई लोगों ने पीरजादा के पुराने बॉयफ्रेंड पर भी अतरंग अश्लील तस्वीरें वायरल करने को लेकर आरोप लगाए हैं। और उसे मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है।
रबी पीरजादा पीएम मोदी को सांप दिखाकर धमकी देने को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।
वह सांप, मगरमच्छ जैसे कई जानवरों के साथ एक वीडियो में नजर आई थीं और पीएम मोदी को जानवर दिखाकर धमकी देने की कोशिश की थी।
सांप के बाद पीरजादा ने बम वाली जैकेट पहनकर आत्मघाती हमले की बात करते हुए भी पीएम मोदी को धमकी दी थी। इस हरकत के लिए रबी पीरजादा को सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना भी करना पड़ा था।