- अगले महीने से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक क्लियरिंग का नियम बदलने जा रहा है।
- अपने ग्राहकों को चेक धोखाधड़ी से बचाने के लिए बैंक ने यह फैसला लिया है।
- इसलिए अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें।
नई दिल्ली। बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। अगले महीने यानी 1 अगस्त 2022 से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक से जुड़ा एक अहम नियम बदलने जा रहा है। बैंक ने 5 लाख रुपये या उससे ज्यादा के अमाउंट वाले चेक के पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) अनिवार्य कर दिया है। यानी आपको चेक क्लियर होने से पहले ऑथेंटिकेशन के लिए बैंक को चेक के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी की इलेक्ट्रॉनिक रूप से पुष्टि करनी होगी।
बैंक को देनी होगी जानकारी
अगले महीने से ग्राहकों को लाभार्थियों को चेक देने से पहले उसकी मुख्य जानकारी बैंक को देनी होगी, ताकि बैंक बिना किसी पुन: पुष्टि कॉल के ज्यादा मूल्य के चेक पास कर सकें। बैंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। इसका मतलब है कि अगर पॉजिटिव पे कंफर्मेशन नहीं होता है, तो 1 अगस्त से 5 लाख रुपये या इससे ज्यादा के मूल्यों के लिए जारी किए गए चेक क्लियरिंग या इंटरसोल में वापस कर दिए जाएंगे।
आरबीआई ने दी बड़ी खुशखबरी, जल्दी ही क्रेडिट कार्ड से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट
देनी होगी ये जानकारी
इसके साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों से यह भी कहा है कि वे कई तरीकों से पॉजिटिव पे कंफर्मेशन कर सकते हैं- बॉब वर्ल्ड (मोबाइल बैंकिंग), नेट बैंकिंग, कॉल सेंटर या भारत में किसी भी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जाकर। इसकी पुष्टि करने के लिए 6 अनिवार्य जानकारी प्रदान करनी होगी- चेक की तारीख, प्राप्तकर्ता का नाम, ट्रांसफर की जाने वाली राशि, अकाउंट नंबर, चेक नंबर और ट्रांजैक्शन कोड।
सिर्फ इस शर्त पर क्लियर होगा चेक
अगर प्रदान की गई जानकारी सीटीएस क्लियरिंग (CTS clearing) में जमा किए गए चेक से मेल खाती हैं, सिर्फ तभी आपका चेक क्लियर किया जाएगा।
आप भी करते हैं UPI का इस्तेमाल? तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगे फ्रॉड के शिकार