- जीमेल एक पॉपुलर ई-मेल सर्विस है
- माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के जरिए यूजर्स 20MB तक की साइज वाली फाइल्स को अटैच कर कर सकते हैं
- टेलीग्राम पहला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसने 2GB तक की साइज वाली फाइल्स को शेयर करने का ऑप्शन दिया था
WhatsApp ने हाल ही में फाइल शेयरिंग के लिए लिमिट को बढ़ाकर 2GB तक किया है। यानी अब यूजर्स वॉट्सऐप के जरिए 2GB तक की साइज वाली फाइल्स को शेयर कर सकते हैं। इस बीच हम Gmail और Outlook जैसे कुछ पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स की साइज लिमिट के बारे में आपको यहां बताने जा रहे हैं।
Gmail
जीमेल एक पॉपुलर ई-मेल सर्विस है। इसके जरिए यूजर्स 25MB तक की साइज वाली फाइल्स को अटैचमेंट के जरिए भेज सकते हैं। इसके जरिए फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट जैसे किसी भी तरह की फाइल्स को भेजा सकता है। हालांकि, यूजर्स गूगल ड्राइव की मदद से इससे भी बड़ी साइज की फाइल्स को भी शेयर सकते हैं।
Vivo X80 सीरीज की बिक्री भारत में शुरू, प्रोफेशनल फोटोग्राफी के लिए बनाए गए हैं फोन्स
Microsoft Outlook
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के जरिए यूजर्स 20MB तक की साइज वाली फाइल्स को अटैच कर कर सकते हैं। जीमेल की ही तरह इसमें OneDrive अटैचमेंट का ऑप्शन भी मिलता है।
Telegram
टेलीग्राम पहला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसने 2GB तक की साइज वाली फाइल्स को शेयर करने का ऑप्शन दिया था। ऐप के जरिए यूजर्स ग्रुप्स या चैट्स में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं।
Signal
इस ऐप में यूजर्स को फाइल शेयरिंग के लिए 200MB तक की लिमिट मिलती है। लेकिन, ये लिमिट हर फाइल के हिसाब से अलग-अलग है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो यूजर्स इसमें 6MB तक की साइज की फोटो, 200MB तक की साइज वाली वीडियो और 100MB तक की साइज वाली फाइल्स को शेयर कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम में यूजर्स DM के जरिए फोटोज और वीडियोज भेज सकते हैं। यहां लिमिट 650MB तक तय की गई है।
Facebook Messenger
फेसबुक मैसेंजर के जरिए यूजर्स को फाइल्स शेयर करने के लिए 25MB तक की साइज लिमिट मिलती है।
इन स्मार्टफोन्स में जल्द WhatsApp काम करना कर देगा बंद, कहीं लिस्ट में आपका हैंडसेट भी तो नहीं?
लिंक्डइन के लिए फाइल शेयरिंग की लिमिट 100MB तक है।