मुख्य बातें
- पेंशन प्लानिंग एक बेहद जरूरी चीज है।
- पेंशन के बिना आपका बुढ़ापा संकट में फंस सकता है।
- अगर आप भी पेंशन की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ें।
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) के सब्सक्राइबर्स को रिटायर होने पर 12 अंकों का पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) दिया जाता है। ईपीएस सब्सक्राइबर ईपीएफओ की पेंशनर की वेबसाइट पर अपनी पेंशन की स्थिति की जांच के लिए इस पीपीओ का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 12 अंकों का पीपीओ हर एक पेंशनभोगी या पारिवारिक पेंशनभोगी के लिए अद्वितीय होता है । इन 12 अंकों का इस्तेमाल पेंशनभोगियों या लाभार्थी परिवारों द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए भी किया जा सकता है।
अगर आप अपने ईपीएस खाते के पीपीओ नंबर (Get your Pension Payment Order PPO number) की जांच करना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें -
- इसके लिए सबसे पहले ईपीएफ की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
- अब ऑनलाइन सर्विस टैब के नीचे 'पेंशनर पोर्टल' पर क्लिक करें।
- आपको 'पेंशनभोगियों का स्वागत पोर्टल' पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। यहां 'अपना पीपीओ नंबर जानें' पर क्लिक करें, जो पेज के दाईं ओर होगा।
- यहां अपना बैंक अकाउंट नंबर या PF नंबर दर्ज करें।
- आवश्यक डेटा दर्ज करने के बाद आपको अपना पीपीओ मिल जाएगा ।
Atal Pension Yojana: पेंशन स्कीम में हुआ बड़ा बदलाव, अभी जान लें वरना बंद हो जाएगा अकाउंट
कैसे चेक करें पेंशन? (How to check pension status)
- पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले (www.epfindia.gov.in) पर लॉग ऑन करें।
- यहां ऑनलाइन सर्विस के तहत पेंशनभोगी पोर्टल पर क्लिक करें।
- अब आपको 'पेंशनभोगियों का स्वागत पोर्टल' पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
- यहां ' नो योर पेंशन स्टेटस ' पर क्लिक करें जिसका उल्लेख पेज के दाईं ओर है।
- इसके बाद कार्यालय, कार्यालय आईडी, पीपीओ नंबर का चयन करें और अपनी पेंशन की स्थिति प्राप्त करने के लिए 'स्थिति प्राप्त करें' पर क्लिक कर दें।