लाइव टीवी

फिक्स्ड डिपॉजिट में लगाएंगे पैसा, तो अब होगा पहले से भी ज्यादा मुनाफा

Updated Aug 11, 2022 | 16:30 IST

Fixed Deposit Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक है। इसका बड़ा लाभ ये है कि इमरजेंसी के समय में डिपॉजिटर आसानी से FD को समाप्त भी कर सकता हैं।

Loading ...
बैंकों ने बढ़ाई दरें, बढ़िया मुनाफे के लिए FD में करें निवेश (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर है।
  • आरबीआई द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद प्राइवेट बैंकों ने एफडी की दरें बढ़ाई हैं।
  • एफडी में आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ निवेशकों को ज्यादा ब्याज मिलता है।

नई दिल्ली। फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed deposit) से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है। प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और यस बैंक (Yes Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर अपनी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। दोनों बैंकों ने नई दरें 10 अगस्त 2022 से ही लागू कर दी हैं। कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों में 25 आधार अंकों तक की वृद्धि की है।

कोटक महिंद्रा बैंक की एफडी दरें (Kotak Mahindra Bank FD rate)
15 दिनों से 30 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक 2.65 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करेगा, जबकि 31 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 फीसदी ब्याज लगेगा। 91 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर ऋणदाता अब 3.75 फीसदी ब्याज दर की पेशकश करेगा। 180 से 363 दिनों में मैच्योर होने वाली FD के लिए ब्याज दर 5 फीसदी होगी, जबकि एक साल की अवधि वाली FD के लिए यह 5.25 फीसदी होगी। 365 दिनों से 389 दिनों के कार्यकाल के लिए बैंक की नवीनतम दर 5.75 फीसदी है।

Green Fixed Deposit : ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में जानिए, ये है क्या, कैसे करें निवेश

390 दिनों से 3 साल के बीच मैच्योर होने वाली लंबी अवधि की FD पर अब 5.85 फीसदी का ब्याज मिलेगा, जबकि 3 साल से 10 साल के बीच मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.90 फीसदी की दर से ब्याज मिलता रहेगा।

यस बैंक की एफडी दरें (Yes Bank FD rates)
निजी क्षेत्र का यस बैंक 7 से 14 दिनों के लिए जमा राशि पर 3.25 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान करेगा, जबकि 15 से 45 दिनों के लिए जमा राशि पर ब्याज 3.70 फीसदी होगा। 46 दिनों से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.10 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

3 महीने से 6 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 4.75 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश है। 9 महीने से एक साल के बीच जमा पर बैंक 5.75 फीसदी ब्याज देगा। इसके अलावा, बैंक एक साल से लेकर 18 महीने से कम की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 6.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा।