- फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम नागरिगों के मुकाबले सीनियर सिटीजन को ज्यादा मुनाफा होता है।
- निवेश के लिए एफडी सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है।
- हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक ने भी एफडी की दरें बढ़ाई थी।
नई दिल्ली। अपने ग्राहकों को खुश करते हुए सरकारी सेक्टर के इंडियन बैंक (Indian Bank) ने बड़ा ऐलान किया है। बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की कुछ अवधियों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। नई ब्याज दरें 4 जुलाई 2022 से ही प्रभावी हो गई हैं। बैंक ने एक से पांच साल में और तीन साल तक मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में 15 बेसिस पॉइंट से 25 बेसिस पॉइंट तक की वृद्धि कर दी है।
कितनी है ब्याज दर (Latest Fixed Deposit rate)
- 7 से 29 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर पहले की तरह 2.80 फीसदी की ब्याज दर मिलती रहेगी।
- इसके साथ ही बैंक 30 दिनों से 45 दिनों के बीच मैच्योरिटी वाली जमा राशियों पर 3 फीसदी की ब्याज दर देना भी जारी रखेगा।
- 46 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज मिलेगा।
- 91 से 120 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।
- इसके अलावा, 121 से 180 दिनों के लिए दी जाने वाली ब्याज दर 3.75 फीसदी होगी।
- इंडियन बैंक अब 181 दिनों में नौ महीने से कम समय में परिपक्व होने वाली जमा पर 4 फीसदी की ब्याज देगा।
- नौ महीने से एक वर्ष से कम अवधि के लिए 4.40 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश है।
अब ज्यादा पैसे इकट्ठा करना है और भी आसान, PNB करेगा आपकी मदद
एक साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.10 फीसदी से बढ़कर 5.25 फीसदी कर दी गई है। एक साल से 2 साल से कम की परिपक्वता वाली जमा राशियों पर ब्याज दर 20 आधार अंक बढ़ी है और 5.20 फीसदी से 5.40 फीसदी हो गई है। दो साल से तीन साल से कम के कार्यकाल के लिए ब्याज दर 5.25 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दी गई है।