- Google यूजर्स को Gmail में अपना खुद का सिग्नेचर क्रिएट करने की सुविधा देता है
- जीमेल में सिग्नेचर आपके द्वारा भेजे जाने वाले हर मेल के अंत में दिखाई देता है
- इसमें आमतौर पर सेंडर नेम, डेसिग्नेशन, लोगो और कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन दिखाई देता है
Google यूजर्स को Gmail में अपना खुद का सिग्नेचर क्रिएट करने की सुविधा देता है। गूगल की ई-मेल सर्विस में यूजर्स को पर्सनल, ऑफिस और क्लाइंट जैसे अलग-अलग कामों के लिए भी कई सिग्नेचर क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है।
जो लोग नहीं जानते उन्हें हम बता दें कि जीमेल में सिग्नेचर आपके द्वारा भेजे जाने वाले हर मेल के अंत में दिखाई देता है। इसमें आमतौर पर सेंडर नेम, डेसिग्नेशन, लोगो और कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन दिखाई देता है।
ब्लड प्रेशर ट्रैकर के साथ ये प्रीमियम लुक वाली स्मार्टवॉच हुई भारत में लॉन्च, जानें कीमत
- ऐसे में अगर आप भी जीमेल में अपना सिग्नेचर क्रिएट करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने कम्प्यूटर पर जीमेल ओपन करें।
- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर से सेटिंग्स पर क्लिक करें और फिर सी ऑल सेटिंग्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रोल कर 'Signature' सेक्शन में आएं और + Create New पर क्लिक करें। अगर आप चाहें तो टेक्स्ट स्टाइल चेंज कर या इमेज ऐड कर अपने मैसेज को फॉर्मेट कर सकते हैं।
- इसके बाद पेज के बॉटम में जाकर Save Changes पर आपको क्लिक करना होगा।
पावरफुल प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला iQOO Neo 6 भारत में जल्द होगा लॉन्च
अगर आप एक से ज्यादा सिग्नेचर क्रिएट करना चाहते हैं। तो आप नया सिग्नेचर क्रिएट करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप्स को रिपीट कर सकते हैं। साथ ही आप सेटिंग मेन्यू से एक डिफॉल्ट सिग्नेचर सेट कर सकते हैं या अलग-अलग कामों के लिए अलग सिग्नेचर सेलेक्ट कर सकते हैं।