- फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करने वालों के लिए गुड न्यूज है।
- एसबीआई ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक एफडी स्कीम उपलब्ध कराता है।
- सीनियर सिटीजन को आम नागरिकों के मुकाबले एफडी पर ज्यादा ब्याज मिलता है।
FD Interest Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। एक ओर जहां कई बैंकों ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, वहीं दूसरी ओर एसबीआई ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, 2 करोड़ रुपये और उससे ज्यादा की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई दरें 10 मई 2022 से प्रभावी हो गई हैं।
SBI नवीनतम FD दरें
सरकारी बैंक द्वारा 46 दिनों से 149 दिनों की परिपक्वता वाली एफडी पर अब 50 बेस पॉइंट ज्यादा रिटर्न मिलेगा। एक साल से दो साल की जमा पर ब्याज दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है। दो साल से 3 साल की एफडी पर 65 आधार अंक ज्यादा रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा तीन साल से 5 साल और 5 साल से 10 साल की लंबी अवधि की एफडी के लिए भी दरों में बढ़ोतरी की गई है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, NSC या KVP, किस स्कीम में कितना मिलता है टैक्स लाभ?
आइए जानते हैं लेटेस्ट एफडी रेट (Latest FD Interest Rate)
- 7 दिन से 45 दिन तक - 3 फीसदी
- 46 दिन से 179 दिन तक - 3.5 फीसदी
- 180 दिन से 210 दिन तक - 3.5 फीसदी
- 211 दिन से 1 साल तक - 3.75 फीसदी
- 1 साल से 2 साल तक - 4 फीसदी
- 2 साल से 3 साल तक - 4.25 फीसदी
- 3 साल से 5 साल तक - 4.5 फीसदी
- 5 साल से 10 साल तक - 4.5 फीसदी
(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)