- आजकल डिजिटल पेमेंट्स का बोलबाला है
- फोन गुम हो जाने पर अकाउंट खतरे में आ सकता है
- यहां जानें PhonePe, Google Pay, Paytm को ब्लॉक करने का तरीका
How to block PhonePe, Paytm and Google Pay: अगर आप ज्यादातर समय पेमेंट्स के लिए UPI का यूज करते हैं। तो जाहिर सी बात है कि उसमें आपके सभी पर्सनल इंफॉर्मेशन होंगे। साथ ही ऐसी किसी भी जानकारी लीक होने से आपको नुकसान भी सहना पड़ सकता है। जो ऐप्स UPI सपोर्ट करते हैं वो आपको सीधे आपके बैंक अकाउंट से डिजिटल पेमेंट्स करने की इजाजत देते हैं। अगर आपने इनमें किसी तरह की प्राइवेसी सेटिंग ना की हो तो फोन गुम हो जाने की स्थिति में इन्हें आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।
ऐसी स्थिति में जब तक आपका फोन ना मिल जाए इन ऐप्स को टेम्परेरी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाना चाहिए। ताकी किसी संभावित खतरे को टाला जा सके। इसलिए हम यहां आपको PhonePe, Google Pay और Paytm को ब्लॉक करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
11 हजार रुपये से कम में खोज रहे हैं नया फोन? Redmi का ये हैंडसेट दिल कर देगा खुश!
Paytm अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक:
- सबसे पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक हेल्पलाइन 01204456456 पर कॉल करें।
- इसके बाद लॉस्ट फोन का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- एंटर ए डिफरेंट नंबर सेलेक्ट करें और अपने गुम हुए फोन नंबर को एंटर करें।
- इसके बाद लॉग आउट एवरी डिवाइस सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Paytm वेबसाइट पर जाएं और 24x7 help सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Report a Fraud को सेलेक्ट करें और कोई भी कैटेगरी सेलेक्ट करें।
- इसके बाद कोई भी इश्यू सेलेक्ट करने के बाद Message Us बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको यहां प्रूफ के तौर पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड स्टेटमेंट, पेटीएम अकाउंट ट्रांजैक्शन्स, कंफर्मेशन ई-मेल या पुलिस रिपोर्ट देना होगा।
- इसके बाद आपको एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा और पेटीएम वैलिडेट कर आपके अकाउंट को टेम्परेरी तौर पर ब्लॉक कर देगा।
कोई नहीं बना सकेगा उल्लू! आपका iPhone असली है या नकली ऐसे पहचानें
Google Pay अकाउंट को ऐसे करें ब्लॉक:
- कस्टर सर्विस से बात करने के लिए यूजर्स 18004190157 पर कॉल कर सकते हैं।
- इसके बाद गूगल पे अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए एक एग्जीक्यूटिव आपकी मदद करेगा।
- अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप दूर बैठे भी फोन से सभी डेटा को डिलीट कर सकते हैं।
- इसी तरह iOS यूजर्स भी रिमोटली सभी डेटा को डिलीट कर सकते हैं।
PhonePe अकाउंट्स को ऐसे करें ब्लॉक:
- यूजर्स 08068727374 या 02268727374 पर डायल कर सकते हैं।
- इसके बाद प्रॉब्लम रिपोर्ट करने के लिए जरूरी नंबर को प्रेस करना होगा।
- इसके बाद कंफर्मेशन के लिए आपको एक OTP भेजा जाएगा।
- इसके बाद आपको I have not received an OTP सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद सिम या डिवाइस के गुम हो जाने को रिपोर्ट करने के लिए ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इसके बाद एग्जीक्यूटिव आपसे फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस, लास्ट पेमेंट इंफॉर्मेशन और ट्रांजैक्शन वैल्यू जैसी जानकारियां मांगेगे और फोनपे अकाउंट को ब्लॉक करने में आपकी मदद करेंगे।