- आप इसे ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड अपने फोन में कर सकते हैं
- इंस्टाग्राम में इन-बिल्ट डाउनलोडिंग का कोई ऑप्शन नहीं मिलता
- आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा
Instagram दुनियाभर में एक पॉपुलर फोटो-वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें TikTok जैसा एक Reels फीचर भी है, जिसे लोग खूब पसंद भी करते हैं। इंस्टाग्राम यूजर्स को 60 सेकेंड का एक वर्टिकल वीडियो शेयर करने की इजाजत देता है। यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स को फेसबुक और वॉट्सऐप में भी शेयर कर सकते हैं। हालांकि, इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलता।
अगर आपको कोई इंस्टाग्राम Reel पसंद आ जाए तो आप इसे ऑफलाइन देखने के लिए डाउनलोड अपने फोन में कर सकते हैं। लेकिन, चूंकि इंस्टाग्राम में इन-बिल्ट डाउनलोडिंग का कोई ऑप्शन नहीं मिलता। ऐसे में आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा।
Alexa सपोर्ट के साथ Fossil की नई वॉच, रिसाइकल किए गए प्लास्टिक बॉटल से बना है इसका स्ट्रैप
अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में reels को ऐसे करें डाउनलोड:
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Video Downloader for Instagram इंस्टॉल करें।
- ऐप को इंस्टॉल कर सेट करें।
- इसके बाद इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और उस रील का लिंक कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- इसे बाद फिर से ऐप को ओपन करें।
- आपको यहां कॉपी किया गया URL डाउनलोड के लिए रेडी मिलेगा।
- इसके बाद आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में रील को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन को दबाना होगा।
Samsung 5 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगा एक नया स्मार्टफोन, जानें डिटेल
iPhone में ऐसे करें डाउनलोड:
- सबसे पहले ऐपल ऐप स्टोर से InSaver for Instagram ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप को इंस्टॉल करें और सेट करें।
- इंस्टाग्राम ऐप ओपन कर उस लिंक को कॉपी करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- इसके बाद InSaver for Instagram ऐप को फिर से डाउनलोड करें।
- यहां आपको कॉपी किया हुआ URL डाउनलोड के लिए रेडी मिलेगा।
- इसके बाद वॉच इट पर टैप करें और Options > Share > Save Video पर जाएं। आपका वीडियो फोटोज ऐप में सेव मिलेगा।