लाइव टीवी

हादसों से बचाएगा Google Maps का स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर, ऐसे करें ऑन

Updated Jul 29, 2022 | 18:32 IST

गूगल मैप्स में एक स्पीडोमीटर का फीचर मिलता है। ये फीचर आपको तेज ड्राइविंग करने पर अलर्ट करता है। हालांकि, इसे ऐप में जाकर ऑन करता होता है। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में।

Loading ...
Photo Credit- UnSplash
मुख्य बातें
  • अगर आपके एरिया में स्पीड लिमिट फीचर उपलब्ध हो तो ऐप में मौजूद स्पीडोमीटर आपको तेज ड्राइविंग करने पर अलर्ट करता है
  • गूगल मैप में इस फीचर को जाकर ऑन करना होता है
  • गूगल मैप्स में स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर को ऑन करने का तरीका यहां जानें

Google Maps: आपकी रोजाना की जिंदगी को आसान बनाने के लिए Google Maps ढेरों फीचर्स ऑफर करता है। इनमें से एक फीचर Speedometer का भी है। स्पीडोमीटर ऑप्शन यूजर्स को ड्राइविंग के दौरान स्पीड लिमिट पार करने पर वॉर्निंग देता है। अगर आपके नेविगेशन सिस्टम में स्पीडोमीटर इनेबल्ड रहे तो ये मैप में आपको मौजूदा स्पीड की जानकारी देता है। अगर आप स्पीड लिमिट को पार करेंगे तो ये कलर चेंज करने लगता है। 

अगर आपके एरिया में स्पीड लिमिट फीचर उपलब्ध हो तो ऐप में मौजूद स्पीडोमीटर आपको तेज ड्राइविंग करने पर अलर्ट करेगा। गूगल मैप में ये फीचर डिफॉल्ट तौर पर डिसेबल्ड रहता है। ऐसे में हम यहां आपको गूगल मैप्स में स्पीड लिमिट वॉर्निंग फीचर को ऑन करने का तरीका बताने जा रहे हैं। 

7,999 रुपये के इस फोन के फीचर्स जानकर खरीदने को हो जाएंगे मजबूर!

स्टेप्स: 

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Google Maps ओपन करना होगा। 
  • इसके बाद आपको स्क्रीन के टॉप राइट से गूगल अकाउंट प्रोफाइल पिक्चर को क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर जाना होगा। 
  • इसके बाद स्क्रोल डाउन कर नेविगेशन सेटिंग्स पर आना होगा। 
  • इसके बाद स्क्रोल कर Driving Options टैब पर आना होगा। 
  • यहां से आपको स्पीडोमीटर टॉगल को ऑन/ऑफ करना होगा। 

WhatsApp यूजर्स सावधान! इस नए तरीके से की जा रही है ठगी, CID ने दी चेतावनी

नोट- गूगल मैप का स्पीडोमीटर केवल बेसिक जानकारी जानकारी के लिए है। वास्तविक ड्राइविंग स्पीड को कंफर्म करने के लिए अपनी कार के स्पीडोमीटर को चेक करें। कभी-कभी गूगल मैप्स का स्पीडोमीटर कई फैक्टर्स की वजह से वास्तविक स्पीड को मैच नहीं करता।