- सोना निवेश और बचत के लिए शीर्ष विकल्प माना जाता है।
- आप सोना गिरवी भी रख सकते हैं।
- गोल्ड लोन एक प्रकार का सिक्योर्ड लोन होता है।
नई दिल्ली। भारत में सोना सालों से लोकप्रिय रहा है। त्योहारों पर और शादियों पर तो ज्यादातर महिलाएं सोना खरीदती ही हैं, अब निवेश के विकल्प के तौर पर भी सोने की मांग बढ़ रही है। सोने का एक और बड़ा फायदा है कि इससे आप लोन भी ले सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं गोल्ड लोन (Gold Loan) की। आप आर्थिक संकट के समय में सोने के गहनों और सिक्कों पर उधार ले सकते हैं।
भारत जैसे देश में जहां सोना जमा करना लोगों का शौक है, वहां गोल्ड लोन आसानी से मिल जाता है। अगर आफको पैसों की जरूरत है, तो इसके लिए सोना बेचने की जरूरत नहीं है, आप गोल्ड लोन ले सकते हैं।
Gold-Silver Rate Today, 13 May 2022: इस हफ्ते 1500 रुपये सस्ता हो चुका है सोना, अब इतनी है कीमत
कौन से बैंक में कितना लगता है ब्याज और कितनी है प्रोसेसिंग फीस? (Gold Loan Interest Rate)
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
ब्याज - 7 फीसदी
प्रोसेसिंग फीस - 500 रुपये से 2000 रुपये + जीएसटी
पंजाब नेशनल बैंक
ब्याज - 7 फीसदी
प्रोसेसिंग फीस - लोन राशि का 7.50 फीसदी
पंजाब एंड सिंध बैंक
ब्याज - 7 फीसदी - 7.50 फीसदी
प्रोसेसिंग फीस - 500 से 10,000 रुपये अधिकतम
यूनियन बैंक
ब्याज - 7.25 फीसदी से 8.25 फीसदी
केनरा बैंक
ब्याज - 7.35 फीसदी
प्रोसेसिंग फीस - 500 रुपये से 5000 रुपये
और महंगाई के लिए रहिए तैयार, जल्द बढ़ने वाले हैं एसी, टीवी, फ्रिज के दाम
गोल्ड लोन के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत?
एचडीएफसी बैंक के अनुसार, गोल्ड लोन के लिए इन में से किसी एक दस्तावेज की जरूरत है-
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- पान कार्ड या फॉर्म 60
- ड्राइविंग लाइसेंस
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- कृषि संबद्ध व्यवसाय डॉक्यूमेंटेशन (कृषि ग्राहकों के लिए बुलेट रिपेमेंट के मामले में)
गोल्ड लोन की राशि जितनी ज्यादा होती है, उसका ब्याज दर भी उतनी ही ज्यादा होता है। एक नियमित और उच्च आय होने पर लोन की ब्याज दर कम हो सकती है। आप एजुकेशन, मेडिकल, शादी या इमरजेंसी की स्थिति में गोल्ड लोन से मिले पैसों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको जब भी पैसों की तत्काल जरूरत हो, तब आपके लिए गोल्ड लोन सबसे आसान तरीका हो सकता है।