- अगर किसी व्यक्ति के नाम से एक से ज्यादा पैन कार्ड इश्यू हो गया है, तो उसे एक पैन कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए।
- ऐसा नहीं करने पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लग सकता है।
- ITR फाइल करने की आखिरी तिथि 31 जुलाई है।
How to Correct in Pan Card : आईटीआर फाइल करने की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। उसे देखते हुए इनकम टैक्सपेयर को अपने सभी जरूरी तैयारी पूरी कर लेनी चाहिए। और इस तैयारी में सबसे अहम पैन कार्ड है। कई बार पैन कार्ड पर स्पेलिंग से लेकर जन्म तिथि और दूसरी गलतियां हो जाती है। इन गलतियों को सुधारना बेहद आसान है। इसे ऑनलाइन सुधारा जा सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऑनलाइन सुधार का क्या तरीका है..
कैसे करें सुधार
पैन कार्ड में सुधार के लिए सबसे पहले NSDL की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा। जहां पर बाईं ओर 'Application Type' पर जाकर ड्रॉप डाउन में 'Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card' को चयन करना होगा।
इसके बाद अपने पैन कार्ड की श्रेणी चुनें। जिसमें इंडीविजुअल से लेकर दूसरी कैटेगरी उपलब्ध होती है। अपनी कैटेगरी का चयन करने के बाद आवेदक की जानकारी वाले हिस्से में जरूरी जानकारी फीड करे। यहां नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर और मौजूदा पैन नंबर भरना होगा। इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स पर क्लिक करना होगा। फिर Captcha भरें और इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद कैटेगरी के आधार पर फीस देनी होगी। जिसके बादआवेदक को बैंक रेफरेंस नंबर और ट्रांजैक्शन नंबर प्राप्त होगा। अब 'आधार कार्ड' के नीचे लिखे 'Authenticate' बॉक्स पर क्लिक करें। फिर ई-केवाईसी के बाद 'ई-साइन के साथ जारी रखें' पर क्लिक करें और ओटीपी जेनरेट करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आवेदक को उसका फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेगा। इसके बाद आगे की जरूरी प्रक्रिया पूरी करें।
Pan Card Status:PAN कार्ड पर कर दी ये गलती, तो देनी होगी10 हजार रुपये पेनॉल्टी !
एक से ज्यादा है पैन कार्ड तो तुरंत करें ये काम
अगर किसी व्यक्ति के नाम से एक से ज्यादा पैन कार्ड इश्यू हो गया है, तो उसे एक पैन कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए। इसके लिए पैन कार्ड धारक को पैन कैंसिल करने का आवेदन करना होगा। इसके साथ ही जिन पैन कार्ड को निरस्त किया जाना है, उसकी डिटेल फॉर्म में आयटम नंबर 11 में भरनी चाहिए। और उसकी कॉपी भी लगानी होगी। ऐसा नहीं करने पर 10 हजार रुपये तक पेनॉल्टी भी लग सकती है।