- वाराणसी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर
- एलटीटी बनारस स्पेशल ट्रेन चलेगी दो मई से
- यात्रियों को कोविड नियमों का करना होगा पालन
Varanasi Railway News: रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस से बनारस स्टेशन के बीच मई से स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू हो रहा है। एलटीटी-बनारस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार के अनुसार 01054 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दो मई को सुबह साढ़े दस बजे खुलेगी और दूसरे दिन दो मई की अपराह्न 3.30 बनारस स्टेशन पहुंचेगी।
तीन मई को 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन रात आठ बजे खुलेगी और दूसरे दिन रात में लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इससे यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा।
बनारस-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन एक से शुरू
इसके अलावा ट्रेन संख्या 04052 आनंद विहार टर्मिनल-बनारस विशेष ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से एक मई से 26 जून तक हर शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे छूटेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 4.40 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रूकने के बाद चलेगी। यहां से प्रयागराज, जंघई, भदोही होते हुए वाराणसी दोपहर 11:50 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04051 बनारस-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन बनारस से दो मई से 27 जून तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे छूटेगी। कानपुर सेंट्रल पर देर रात 12.15 बजे पहुंचेगी। इसके बाद आनंद विहार अगले दिन सुबह 8 बजकर पांच मिनट पर पहुंचेगी। ट्रेन में कुल 19 कोच लगाए गए हैं।
अनवरगंज से मुंबई के लिए समर स्पेशल ट्रेन सात मई से चलेगी
रेलवे ने कानपुर के अनवरगंज स्टेशन से मुंबई के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन सात मई से 12 जून तक छह फेरे लेगी। इस ट्रेन के हर क्लास में सीटें खाली हैं। रिजर्वेशन कराया जा सकता है। ट्रेन नंबर 09185 हर शनिवार सात मई से 11 जून तक चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 09186 हर रविवार आठ मई से 12 जून तक अनवरगंज स्टेशन से शाम 6:40 बजे चलकर उसी रास्ते से होते हुए दूसरे दिन सोमवार को रात 10:30 बजे पहुंचाएगी।