- वाराणसी में इस वर्ष नतीजा पिछले साल की तुलना में बेहतर, ग्रामीण इलाके के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
- 10वीं में 85 फीसद और 12वीं में 77 फीसद छात्र सफल
- 10वीं और 12वीं दोनों के नतीजों में छात्राओं ने मारी बाजी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिया। 10वीं में जहां करीब 83 फीसद छात्र पास हुए वहीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट करीब 63 फीसद रहा। बागपत जिले से 10वीं में रिया जैन और 12वीं में अनुराग मलिक टॉपर रहे वहीं वाराणसी में बलदेव इंटर कॉलेज बड़ागांव के धीरज पटेल 92.83 फीसद अंक के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल किया। इसके साथ ही 12वीं में शिवचरण स्मारक इंटर कालेज राजातलाब के अक्षय कुमार 87.80 फीसद अंक के साथ अव्वल रहे।
ग्रामीण और अर्द्धशहरी इलाके अव्वल
इसके साथ ही हाईस्कूल में प्रभु नारायण राजकीय इंटर कालेज रामनगर के विशेष सोनकर और एबी वाजपेयी इंटर कालेज श्रवणपुर के करन पाल को 600 में से 553 अंक मिले और इस तरह से वो दोनों संयुक्त रूप में दूसरे स्थान पर रहे। अग्रसेन कन्या इंटर कालेज की सब्या पांडेय 91.83 फीसद ( अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर हैं। इंटर में धर्म चक्र विहार इंटर कालेज नवापुरा, सारनाथ के हर्ष कुमार पटेल 87.60 फीसद नंबर के साथ दूसरे स्थान और एसआइसी कचनार की खुशबू मोदनवाल 85.60 फीसद अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर आने में कामयाब रहें।
पिछले साल की तुलना में जिले का रिजल्ट बेहतर
वाराणसी जिले में हाईस्कूल की परीक्षा में 85.72 फीसद और इंटरमीडिएट में 77.93 फीसद छात्र सफल हुए। 2019 में हाईस्कूल का परिणाम 80.95 फीसद और इंटर का नतीजा 75.77 फीसद था। अगर इसकी तुलना 2020 से की जाए तो जिले का रिजल्ट अच्छा है। इस साल औसत आधार पर पास होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है।