लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपीएमएसपी ने 10वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट इस बार पिछली बार की तुलना में बेहतर रहा है। आप यूपी बोर्ड का रिजल्ट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। ईस्कूल में 83.31 फीसद और इंटरमीडिएट में 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उपमुख्यमंत्री ड़ॉ. दिनेश शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि इस बार हाई स्कूल व इंटरमीडिएट दोनों का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में अच्छा आया है। हाईस्कूल में 83़ 31 फीसद परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87़ 22 है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों की अपेक्षा 7़10 प्रतिशत अधिक है।
इस साल यूपी इंटरमीडिएट की परीक्षा में 23,85,505 छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी, 2020 से लेकर 6 मार्च, 2020 तक किया गया था। नतीजे आने के बाद अगर आपको किसी तरह की आपत्ति या शिकायत रहती है तो बोर्ड ने उसके लिए भी इंतजाम किए हैं और आप अपनी शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं।
शिकायत यहां कर सकते हैं दर्ज
बोर्ड की तरफ से जो नंबर और ई-मेल आईडी जारी किए गए हैं छात्र उन पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज 0532-2423265 roallahabad@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ 0121-2660742 romeerut@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय बरेली -0581-2576494 robareilly@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी 0542-2509990 rovaranasi@gmail.com, क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर 0551-2205271 rogorakhpur@gmail.com, मुख्यालय प्रयागराज 0532-2623182 upmsp@rediffmail.com।
हेल्पलाइन नंबर
यूपी बोर्ड की तरफ से एक हेल्पलाइन भी जारी की गई है तांकि छात्रों को तनाव कम करने में मदद मिल सके। बोर्ड ने दो टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार है: 1800-180-5310 और 1800-180-5312। इन हेल्पाइन नंबरों पर छात्रों को उनके सवालों के जवाब मिलेंगे और तनाव को दूर करने में उनकी मदद की जाएगी। ये हेल्पलाइन नंबर सुबह 8 से लेकर रात 8 बजे तक कार्य करेंगे।
ऐसे और यहां से देखें रिजल्ट –
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए आप इन बेवसाइट्स पर जाकर क्लिक कर सकते हैं। कुछ जरूरी जानकारियां समिट करने के बाद मार्कशीट आपके सामने होगी जिसका आप प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
www.upmsp.edu.in
www.upmsp.nic.in
www.upresults.nic.in
www.upmspresults.up.nic.in.