महाराष्ट्र में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों में अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर को हटाने के लिए तीन मई तक का अल्टीमेटम दिया है। ऐसे में लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर जारी घमासान के बीच वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने अपने घर पर लाउडस्पीकर लगवाया है , और उन पर पांचो पहर हनुमान चालीसा का पाठ बजवाया जा रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में सुधीर सिंह ने कहा कि प्रारम्भ में शहर के 101 मंदिरों में हनुमान चालीसा पाठ करवाने का लक्ष्य रखा गया है। और आने वाले समय में हर जिले के कोने-कोने तक इस पाठ को करवाया जाएगा। देखिये ग्राउंड रिपोर्ट...