लाइव टीवी

कोरोना वायरस का कहर: जानिए सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका और यूरोपीय देशों का हाल

Corona virus outbreak, know the condition of most affected America and European countries
Updated Apr 05, 2020 | 11:32 IST

Corona virus havoc :पिछले साल दिसंबर में चीन में पहली बार सामने आया कोरोना वायरस सबसे अधिक अमेरिका और यूरोपीय देशों मे कहर बरपा रहा है।

Loading ...
Corona virus outbreak, know the condition of most affected America and European countriesCorona virus outbreak, know the condition of most affected America and European countries
तस्वीर साभार:&nbspAP
दुनिया भर में कोरोना वायरस का असर
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर के करीब 200 देशों में फैल चुका है
  • दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार कर गई है।
  • दुनिया भर में 60,000 से अधिक लोगों की मौत चुकी है, जिनमें करीब तीन चौथाई मौतें सिर्फ यूरोप में हुई हैं

वॉशिंगटन/पेरिस : चीन से शु्रू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया भर के करीब 200 देशों में फैल चुका है लेकिन इससे सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका समेत यूरोप के देश हुए हैं। दुनिया भर में 60,000 से अधिक लोगों की मौत चुकी है, जिनमें करीब तीन चौथाई मौतें सिर्फ यूरोप में हुई हैं। दुनिया भर में संक्रमितों की संख्या 11 लाख के पार कर गई है। दुनियाभर में अब तक 60,457 लोगों की मौतें हो गई गई हैं, जिनमें से 44,132 मौतें सिर्फ यूरोप में हुई हैं। यह आधिकारिक संख्या है। हो सकता है इससे कहीं अधिक मौतें हुई हों।  दुनिया भरके 190 देशों में अब तक कोरोना वायरस के के 11,22,320 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन मामलों में से, कम से कम 2,11,600 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। 

इटली और अमेरिका में सबसे अधिक प्रभावित देश
कोरोना वायरस के भीषण चपेट में आने वाले इटली में अब तक 14,681 मौतें हुई हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या 1,19,827 पहुंच गई है और 19,758 लोग ठीक हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,000 हो गई है और देश में 8,100 से ज्यादा लोग इस संक्रमण के कारण जान गंवा चुके हैं। और 9,772 लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया में 11,30,204 मामले आधिकारिक तौर पर घोषित किए गए हैं, जिनमें से आधे से अधिक यूरोप 6,10,846 में हैं। एशिया में 1,15,777 मामले दर्ज किए गए हैं।  स्पेन में कोविड-19 से 11,744 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमण के 1,24,736 मामले दर्ज किए गए हैं। चीन में कोराना वायरस से अब तक 3,326 मौतें और 81,639 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 76,755 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फ्रांस में इससे अब तक 6,507 मौतें हुई हैं और 83,165 मामले सामने आए हैं। 

पूरे यूरोप में  मामले
पूरे यूरोप में कुल 6,03,778 मामले सामने गए हैं, जबकि 43,146 मौतें हुई हैं। अमेरिका और कनाडा को मिलाकर 7,325 मौतों के साथ 2,90,219 मामले दर्ज किए गए हैं, एशिया में 1,15,730 मामले और 4,123 मौतें, पश्चिम एशिया में 70,731 मामले और 3,852 मौतें, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में 27,713 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 885 मौतें हुई हैं। अफ्रीका में 332 मौतों के साथ 7,744 मामले दर्ज किए गए हैं और ओशिनिया में 33 मौतों के साथ 6,407 मामले सामने आये हैं।

ब्रिटेन में शनिवार को 708 और लोगों की मौत
ब्रिटेन में शनिवार को कोविड-19 से 708 और लोगों की मौत हो गई, जिससे देश में कुल मृतकों की संख्या 4,313 हो गई, जबकि संक्रमितों लोगों की कुल संख्या 42,000 के करीब पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित 4,313 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 41,903 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में शामिल ब्रिटेन में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में काफी अधिक इजाफा हुआ है।

मैक्सिको में बढ़े मामले
मैक्सिको में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,890 पर पहुंचने और 79 लोगों की मौत होने पर देश के राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सरकार देश में और वेंटीलेटर्स बनाएगी। देश के राष्ट्रपति आंद्रेस मैन्युअल लोपेज ओब्राडोर ने कहा कि मैक्सिको विदेश से भी 5,000 वेंटीलेटर्स खरीदेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने देश में ही वेंटीलेटर्स का उत्पादन करने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही ऐसा करेंगे। मैक्सिको में विशेषज्ञ डॉक्टरों की भी कमी है तथा उसने और लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए भर्ती अभियान चलाया है।

सिंगापुर में  75 नए मामले
सिंगापुर में सामने आए कोरोना वायरस संक्रमण के 75 नए मामलों में सात भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। देश में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,189 हो गई है। देश में 26 की हालत गंभीर है। बाकी लोगों की हालत स्थिर है या उसमें सुधार हो रहा है। इन नए मामलों में सात भारतीय हैं जिनमें से छह की आयु 18 वर्ष से लेकर 52 वर्ष के बीच है।