लाइव टीवी

पाकिस्तान में हिंदुओं के लिए काल बना कोरोना! सिर्फ मुस्लिमों को दिया जा रहा राशन

Coronavirus became Kaal for Hindus in Pakistan! Ration is being given only to Muslims
Updated Mar 30, 2020 | 11:02 IST

Not Ration for Hindus in Pakistan: अन्य देशों की तरह पाकिस्तान में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लेकिन इस दौरान इमरान खान सरकार हिंदुओं के साथ भेदभाव कर रही है। 

Loading ...
Coronavirus became Kaal for Hindus in Pakistan! Ration is being given only to MuslimsCoronavirus became Kaal for Hindus in Pakistan! Ration is being given only to Muslims
पाकिस्तान में हिंदुओं नहीं दिया जा रहा है राशन
मुख्य बातें
  • पूरी दुनिया की तरह पाकिस्तान भी कोरोना वायरस की चपेट में है
  • पाकिस्तान में धर्म के आधार पर जनता के साथ भेदभाव
  • इमरान खान सरकार हिंदुओं को राशन नहीं दे रही है सिर्फ मुसलमानों को दे रही है

इस्‍लामाबाद : पूरी दुनिया की तरह पाकिस्तान भी कोरोना वायरस की चपेट में है। प्रत्येक देश अपने नागरिकों को बिना भेदभाव किए जरूरी चीजें मुहैया करा रहा है। लेकिन पाकिस्तान धर्म के आधार पर अपनी जनता से भेदभाव कर रहा है। खबर है कि इमरान खान सरकार हिंदुओं को राशन नहीं दे रही है। जबकि मुसलमानों को राशन और जरूरी सामान दिया जा रहा है। ऐसा सिंध प्रांत के कराची शहर में हो रहा है।

कराची का प्रशासन कह रहा है कि राशन केवल मुसलमानों के लिए आया है। ना कि हिंदुओं के लिए। यह हाल ना सिर्फ कराची का है बल्कि पूरे सिंध में राशन देने से इनकार किया जा रहा है। प्रशासन के इस व्यवहार से हिंदुओं में काफी गुस्‍सा है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन हिंदुओं से कह रहा है उनके लिए राशन नहीं है। यहां स्क्रिनिंग के लिए भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है। हजारों लोग एक जगह इकट्ठा भी हो रहे हैं। सिंध सरकार ने आदेश दिया है कि लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ी कामगारों और मजदूरों को स्‍थानीय एनजीओ और प्रशासन की ओर से राशन दिया जाए। 

लगातार बढ़ रहे हैं मामले
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 1593 हो गई। 16 लोगों को मौत हो गई है। पाकिस्तान में रविवार को खैबर पख्तूनख्वा में कोरोना वायरस के चार, बलूचिस्तान में तीन और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चार मामलों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मुल्क में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब है, जहां 571 मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद सिंध में 502, खैबर पख्तूनख्वा में 1192, बलूचिस्तान में 141, गिलगित-बल्तिस्तान में 116, इस्लामाबाद में 43 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह लोग इस घातक विषाणु की चपेट में आए हैं। देश में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोगों की मौत हो चुकी है, 11 की हालत नाजुक है और 28 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देश भर में सेना की तैनाती
दूसरी ओर सरकार ने इस संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए अपने प्रयास तेज कर रही है और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए देश भर में सेना की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के सलाहकार डॉ. जफर मिर्जा ने अपनी दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की वजह से पाकिस्तान में वायरस का प्रकोप काबू में है।

चीन कर रहा है मदद
चीन से राहत सामग्री लेकर पाकिस्तान वायुसेना का एक विमान इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंचा। चीन से एक विशेष विमान आठ मेडिकल विशेषज्ञों की एक टीम और राहत सामग्री लेकर यहां पहुंचा था। यह टीम कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने में पाकिस्तान की मदद करने के लिए यहां आई है।