लाइव टीवी

WHO से नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने पूछे तीखे सवाल, ताइवानी अधिकारियों के मेल को क्यों किया नजरंदाज

WHO से नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने पूछे तीखे सवाल, ताइवानी अधिकारियों के मेल को क्यों किया नजरंदाज
Updated Apr 17, 2020 | 19:53 IST

कोरोना मामले में विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका संदेह के घेरे में है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संगठन से कुछ तीखे सवाल किये हैं।

Loading ...
WHO से नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने पूछे तीखे सवाल, ताइवानी अधिकारियों के मेल को क्यों किया नजरंदाजWHO से नाराज डोनाल्ड ट्रंप ने पूछे तीखे सवाल, ताइवानी अधिकारियों के मेल को क्यों किया नजरंदाज
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति
मुख्य बातें
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन से पहले भी नाराजगी जता चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप
  • WHO दी जाने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लगा दी है रोक
  • अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की तादाद 30 हजार के पार, न्यूयॉर्क सबसे ज्यादा प्रभावित

 नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया घुटनों के बल पर है। चीन से शुरू हुआ संक्रमण अब तबाही मचा रहा है। अमेरिका में मरने वालों की संख्या 30 हजार के पार है जिसमें आधे से अधिक न्यूयॉर्क से हैं। इस पूरी कड़ी में सबसे ज्यादा सवाल विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका पर है। पश्चिमी देशों का कहना है कि पहली बात तो चीन की तरफ से जानकारी छिपाई गई और डब्ल्यूएचओ की तरफ से पर्दा डालने की कोशिश की गई। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हद तक खफा हुए कि उन्होंने मदद पर रोक लगा दी और अब एक बार फिर निशाना साधा है।

ट्रंप ने पूछे तीखे सवाल
अमेरिका ने पूछा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने ताइवान के स्वास्थ्य अधिकारियों के मेल को क्यों नजरंदाज किया। पिछले साल दिसंबर महीने में भेजे गए मेल में आशंका जाहिर की गई थी कि कोरोना वायरस का प्रसार इंसानों के जरिए हो सकता है। इससे भी बड़ी बात यह है कि डब्ल्यूएचओ की तरफ से बार बार गलत अधूरी और अस्पष्ट जानकारी क्यों दी गई।


WHO से खफा है अमेरिका
जनवरी-फरवरी तक पूरी दुनिया को कोरोना वायरस अपनी गिरफ्त में ले चुका था। ऐसे में महत्वपूर्ण फैसला लेने में विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से की गई देरी समझ के बाहर है। ये कुछ ऐसे सवाल है जिसका जवाब मांगा ही जाएगा। वैश्विक स्तर का संगठन जिसकी जिम्मेदारी पूरी दुनिया को स्वास्थ्य संबंधी खतरों से आगाह करना है आखिर उससे इतनी बड़ी चूक क्यों हुई। बता दें कि ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि अभी तो हमारी प्राथमिकता अमेरिका के साथ साथ पूरी दुनिया की हिफाजत करना है। जब कोरोना के खिलाफ जंग को हम जीतने में कामयाब होंगे उसके बाद निश्चित तौर पर इस बात की समीक्षा होगी कि आखिर गलती किसकी थी।