लाइव टीवी

अमेरिका में कोरोना संकट के बावजूद स्‍कूल खोलने पर अड़े डोनाल्‍ड ट्रंप, दे डाली फंड रोकने की चेतावनी

Updated Jul 09, 2020 | 08:31 IST

Coronavirus school reopen US: अमेरिका में कोरोना संकट बावजूद राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप स्‍कूल खोलने पर अड़ गए हैं। उन्‍होंने चेतावनी दी कि अगर स्‍कूल जल्‍द दोबारा नहीं खोले गए तो उन्‍हें फंडिंग रोकी जा सकती है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
अमेरिका में कोरोना संकट के बावजूद स्‍कूल खोलने पर अड़े डोनाल्‍ड ट्रंप, दे डाली फंड रोकने की चेतावनी
मुख्य बातें
  • अमेरिका में गहराते कोरोना संकट के बावजूद राष्‍ट्रपति ट्रंप स्‍कूलों को फिर से खोलने पर जोर दे रहे हैं
  • उन्‍होंने चेताया कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो स्‍कूलों को सरकार से मिलने वाली फंडिंग रोकी जा सकती है
  • राष्‍ट्रपति ट्रंप ने स्‍कूल खोलने को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों की गाइडलाइंस को भी खर्चीला बताया

वाशिंगटन : अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह स्थिति के बावजूद राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप लगातार यहां गतिविधियां बढ़ाने पर जोर दे रहे रहे हैं। इस मुद्दे पर उनका कोरोना संक्रमण से जूझ रहे कई राज्‍यों से सीधा टकराव दिख रहा है। अब अपने ऐसे ही एक आदेश के तहत राष्‍ट्रपति ट्रंप ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद यहां स्‍कूलों को फिर से खोलने का आदेश दिया है और ऐसा नहीं करने पर फंड रोकने की चेतावनी भी दी है।

'...तो रुक सकती है फंडिंग'

अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने बुधवार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर यहां स्कूल नहीं खोले जाते हैं तो फंडिंग रोकी जा सकती है। उन्‍होंने स्‍कूलों को फिर से खोले जाने को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों की गाइडलाइंस को भी अव्यावहारिक और खर्चीला बताया। इसके लिए जर्मनी, डेनमार्क और नार्वे का उदाहरण देते हुए उन्‍होंने कहा कि इन देशों में कोरोना संक्रमण के बावजूद स्‍कूलों को फिर से खोला गया और वहां कोई खतरा नहीं है।

डेमोक्रेट्स पर फोड़ा ठीकरा

अमेरिका में कोरोना संकट के बीच अभी दोबारा स्‍कूल नहीं खोलने की पैरवी करने वालों को डेमोक्रेट समर्थक करार देते हुए अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने यह भी कहा कि वे नवंबर में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनाव की वजह से नहीं चाहते कि यहां तब तक स्‍कूल खुले। लेकिन बच्‍चों और उनके परिवार के लिए स्‍कूलों का फिर से खुलना बेहद महत्‍वपूर्ण है। अगर स्‍कूल दोबारा नहीं खोले जाते हैं तो उनकी फंडिंग रोकी जा सकती है।

स्‍कूलों को फिर से खोलने का समर्थन

राष्‍ट्रपति ट्रंप की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है, जबकि एक दिन पहले ही मंगलवार को स्‍वास्‍थ्‍य एवं शिक्षा अधिकारियों ने व्‍हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान जोर देकर कहा था कि स्‍कूलों को फिर से खोलने की जरूरत है और यह छात्रों के हित के लिए बेहद जरूरी है। उन्‍होंने यह भी कहा कि घर में बैठे छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को कोरोना संक्रमण के मुकाबले कहीं अधिक नुकसान हो सकता है।

गाइडलाइंस को बताया खर्चीला

अमेरिका में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने भी स्‍कूलों को फिर से खोलने का समर्थन किया है, लेकिन इसके लिए जो गाइडलाइंस बनाए गए हैं, वह ट्रंप को पसंद नहीं आया। उन्‍होंने इसे 'अव्‍यावहारिक व बेहद खर्चीला' करार देते हुए कहा कि वह इस बारे में अधिकारियों से बात करेंगे। इस बीच सीडीसी ने कहा है कि उनकी गाइडलाइंस महज अनुशंसा है। स्‍कूल खुद इस संबंध में अपनी गाइडलाइंस तय कर सकते हैं।