वाशिंगटन: अमेरिका में नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति चुनी गई कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं जो आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगीं। उनकी मां चेन्नई की रहने वाली थीं। कमला हैरिस का जन्म 1964 में ऑकलैंड में हुआ था। कमला की मां का नाम श्यामला गोपालन हैरिस था जबकि उनके पिता जमैका के रहने वाले हैं।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के काबिज होने पर तमिलनाडु के तिरुवरूर जिले में स्थित तुलासेंतिरापुरम गांव और पेंगानाडु गांव में शानदार उत्सव का माहौल है। दरअसल, हैरिस के नाना पीवी गोपालन पूर्व राजनयिक तथा तुलासेंतिरापुरम गांव के निवासी थे। उनकी नानी राजम नजदीक के पेंगानाडु गांव से हैं।
गौर हो कि हैरिस ने शपथ ग्रहण से 24 घंटे पहले ट्वीट किया, जब मैं अपना दाहिना हाथ उठाउंगी और पद की शपथ लूंगी तो मैं अपने साथ दो हीरो को साथ में रखूंगी, जो जरूरतमंद लोगों की मदद करते हैं -- न्यायमूर्ति थर्गूड मार्शल और श्रीमती शेल्टन।