लाइव टीवी

Imran Khan : इमरान खान ने बेच दी गिफ्ट में मिली बेशकीमती घड़ी,  खाड़ी देश के प्रिंस से मिला था उपहार 

Updated Oct 21, 2021 | 12:58 IST

Imran Khan : 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के तोषखाना नियम के मुताबिक उपहार स्वरूप मिलीं सामग्रियां (गिफ्ट) सरकार की तब तक अमानत होती हैं जब तक कि उनकी खुली नीलामी न कर दी जाए।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
गिफ्ट में मिली घड़ी बेचने पर विपक्ष के निशाने पर आए इमरा खान।
मुख्य बातें
  • रिपोर्ट के मुताबिक खाड़ी देश के एक प्रिंस ने इमरान खान को भेंट की थी बेशकीमती घड़ी
  • बताया जा रहा है कि इमरान खान के एक करीबी ने इस घड़ी को दुबई में बेच दिया है
  • इस बात की जानकारी उस प्रिंस को भी हो गई है जिसने यह घड़ी उन्हें उपहार स्वरूप दी थी

नई दिल्ली : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी घड़ी बेचे जाने को लेकर निशाने पर आ गए हैं। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि विदेश यात्रा के दौरान उपहार स्वरूप मिली बेशकीमती घड़ी को उन्होंने बेच दिया है। इस घड़ी की कीमत 10 लाख अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। खाड़ी देश के एक प्रिंस ने उन्हें यह घड़ी उपहार स्वरूप भेंट की थी। आम तौर पर राष्ट्रध्यक्षों एवं संवैधानिक पदों पर नियुक्त लोगों के विदेश दौरे पर उन्हें गिफ्ट मिलते हैं। घड़ी बेचे जाने पर इमरान खान के खिलाफ लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है। 

10 हजार रुपए तक का गिफ्ट रखने की इजाजत

'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के तोषखाना नियम के मुताबिक उपहार स्वरूप मिलीं सामग्रियां (गिफ्ट) सरकार की तब तक अमानत होती हैं जब तक कि उनकी खुली नीलामी न कर दी जाए। नियम अधिकारियों को अपने पास 10 हजार रुपए तक के गिफ्ट रखने की इजाजत देता है। 

मरियम नवाज के निशाने पर आए इमरान

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाजा ने उर्दू में किए अपने ट्वीट में काह, 'इमरान खान ने अन्य देशों से मिले उपहारों को बेच दिया है।  उन्होंने तोषखाना के उपहारों को लूट लिया है। यह तब है जब इमरान पाकिस्तान को मदीना बनाने की बात करते हैं। वह इतने अंसवेदनशील, बहरे, गूंगे और अंधे कैसे हो सकते हैं?'

घड़ी बेचे जाने की जानकारी प्रिंस को भी हुई

वहीं, विपक्षी दलों के गठबंधन-पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि इस तरह की रिपोर्टें हैं कि प्रधानमंत्री खान ने एक प्रिंस से मिली बेशकीमती घड़ी को बेच दिया है। खाड़ी देश के एक प्रिंस से मिली 10 लाख डॉलर की घड़ी बेचने की रिपोर्टों पर सोशल मीडिया में इमरान खान के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है। रिपोर्टों में कहा गया है कि पीएम इमरान के एक करीबी व्यक्ति ने कथित रूप से इस घड़ी को दुबई में बेचा और खान को 10 लाख डॉलर दिए। इस बात की जानकारी गिफ्ट देने वाले प्रिंस को भी हो गई है।