नई दिल्ली: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) में बुधवार को पिछले 24 घंटों में 1,06,122 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए। संयोग से यह पहली बार है कि दैनिक आंकड़ा 1,00,000 से ऊपर हो गया है। जैसे-जैसे ओमिक्रॉन वैरियंट तेजी से फैलता है, देश के केस लोड (daily case load) ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं।
गौर हो कि इससे पहले मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 90,629 नए मामले सामने आए थे, जिससे देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 11,542,143 हो गई थी। वहीं देश में उस दौरान कोरोना वायरस से 172 मौतें हुई थीं, 7,801 कोरोना संक्रमित मरीज अभी अस्पतालों में भर्ती हैं।
नए आंकड़ों के अनुसार, यूके में 12 साल और उससे ज्यादा उम्र के 89 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है और 81 प्रतिशत से ज्यादा लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं जबकि 52 प्रतिशत से ज्यादा को बूस्टर शॉट या कोरोनावायरस वैक्सीन की तीसरी खुराक मिली है।
वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पुष्टि की है कि वह क्रिसमस से पहले ब्रिटेन में कोई और कोरोना प्रतिबंध नहीं लगाएंगे। साथ ही चेतावनी भी दी कि नए साल से पहले स्थिति बेहद संतुलित होनी चाहिए। डाउनिंग स्ट्रीट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा, 'लोग अपनी योजनाओं के अनुसार क्रिसमस मना सकते हैं। हालांकि, उन्होंने सावधानी बरतने का आग्रह किया और सुझाव दिया कि लोगों को बुजुर्ग रिश्तेदारों से मिलने से पहले एक टेस्ट करवाना चाहिए।'
Self-isolation की अवधि 10 दिन से घटाकर 7 दिन कर दी
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया, प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के तेजी से फैलने का मतलब है कि क्रिसमस के बाद भी प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। वहीं ब्रिटेन ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए स्व पृथकवास की अवधि 10 दिन से घटाकर सात दिन कर दी है, बशर्ते वे पृथकवास शुरू होने के छठे और सातवें दिन की दो 'लेटरल फ्लो टेस्ट' में संक्रमित नहीं पाये जाने की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह घोषणा ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने की।