Russia-Ukraine War Latest News Updates: यूक्रेन को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने नैटो देशों को परमाणु हमले की धमकी दी है। पुतिन ने एटमी से लैस स्पेशल फोर्स को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। पुतिन ने कहा है कि पश्चिमी देश रूस पर हमला कर सकते हैं ऐसे में जवाब देने लिए तैयारी पूरी रहनी चाहिए। यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए ऑपरेशन गंगा जारी है। वहीं केंद्र सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने के लिए अपने चार मंत्रियों को अलग-अलग देशों में भेजा है।
यूक्रेन ने UNSC में कहा- रूस के 4300 सैनिक मार गिराए, 200 को युद्धबंदी बनाया
यूक्रेन संकट को लेकर होगी UNGA की आपात बैठक, UNSC में भारत-चीन-UAE ने नहीं किया वोट
प्रधानमंत्री मोदी ने आज स्लोवाक गणराज्य के प्रधानमंत्री एडुआर्ड हेगर के साथ फोन पर बात की और यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में स्लोवाक गणराज्य द्वारा प्रदान की गई सहायता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया; प्रधानमंत्री ने अगले कुछ दिनों में भी स्लोवाक गणराज्य की निरंतर सहायता का अनुरोध किया।पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी हिंसा और मानवीय संकट पर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की और बातचीत की वापसी की आवश्यकता को दोहराया। उन्होंने राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया: पीएमओ