मुख्य बातें
- अफगानिस्तान में तालिबान राज स्थापित होने के बाद लोग वहां से निकलना चाहते हैं
- बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, बुधवार की रात तालिबान ने की फायरिंग
- लोग अपने लिए सुरक्षित आशियाने की तलाश में हैं, एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल
काबुल : अफगानिस्तान में तालिबान का राज स्थापित हो जाने के बाद वहां लोग दहशत में हैं। वे सुरक्षित जगहों पर जाना चाहते हैं। दुनिया के बाकी हिस्सों से अफगानिस्तान केवल काबुल एयरपोर्ट से जुड़ा हुआ है। देश के बाकी सभी प्रवेश द्वारों पर तालिबान ने अपना पहरा लगा दिया है। लोग तालिबान की बर्बरता एवं हिंसा का शिकार नहीं होना चाहते, इससे बचने के लिए वे अफगानिस्तान से निकलना चाहते हैं। देश से बाहर निकलने के लिए बड़ी संख्या में लोग काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं। बुधवार की रात तालिबान ने एयरपोर्ट पर फायरिंग की जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल देखा गया। गुरुवार सुबह भी बड़ी संख्या में लोग एयरपोर्ट पहुंचे। लोग बाहर देशों में अपने लिए सुरक्षित आशियाने की तलाश कर रहे हैं।