Russia से जंग की वजह से कई देश अपने नागरिकों को Ukraine से निकालने की मुहिम चला रहे हैं. भारत ने भी अपने नागरिकों को निकालने की खातिर 'Operation Ganga' चला रखा है. भारत सरकार और भारतीय दूतावास की इस सक्रियता को देखकर वहां यूक्रेन में Pakistani अपने ही देश को कोस रहे हैं.यूक्रेन में फंसी एक पाकिस्तानी छात्रा ने वीडियो ट्वीट कर कहा,हमसे बेहतर तो India है।
कीव में रह रहे भारतीयों के लिए गाइडलाइंस जारी
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए ताजा गाइडलाइन जारी की है। अपनी इस नई गाइडलाइन में दूतावास ने सभी भारतीय नागरिकों से तत्काल कीव छोड़ने के लिए कहा है। दूतावास ने कहा कि नागरिक ट्रेन या बस किसी भी चीज से राजधानी कीव से निकल जाएं। रिपोर्टों में कहा गया है कि रूसी की सेना का एक बड़ा काफिला कीव के पास पहुंच गया है। राजधानी पर कब्जा करने के लिए रूस की सेना भीषण हमला कर सकती है। रिपोर्ट है कि रूस की सेना की तरफ से 'वैक्यूम बम' से हमला किया गया है।
भारतीय नागरिकों को तेजी से एयरलिफ्ट कराएगी सरकार, 'ऑपरेशन गंगा' से जुड़ेंगे IAF के C-17 विमान