best car under 5 lakhs: पांच लाख में 5 सबसे अच्छी कार, इस होली पर खत्म हो सकता है आपका इंतजार

Cars below 5 lakhs: फेस्टिव सीजन शुरू होते ही गाड़ियों की खरीदारी बढ़ जाती है। मिडिल क्लास ग्राहक अक्सर किफायती और बजट में ही कार खरीदना पसंद करते हैं। ऐसे में कार खरीदने से पहले ये खास बातें जरूर जान लें।

Cars below 5 lakhs on road price
Cars below 5 lakhs on road price 
मुख्य बातें
  • भारतीय मार्केट में आए दिन कई कारें लॉन्च होती रहती हैं।
  • फेस्टिव सीजन की कार की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है।
  • शानदार फीचर्स के साथ कई ऐसी कार है, जो 5 लाख से कम कीमत में है।

भारत में फेस्टिव सीजन के मौके पर सबसे ज्यादा कारों की खरीदारी होती है। बता दें कि इन दिनों ऑटोमोबाइल कंपनियां किफायती और बजट कारों को बनाने में ज्यादा जोर दे रही हैं। वहीं भारत में आए दिन कई कारें लॉन्च होती रहती हैं। नए फीचर्स के साथ कई महंगी कारें भारतीय बाजार में देखने को मिल जाएंगी। कई बार ये कार मिडिल क्लास ग्राहक के बजट से बाहर होती हैं। ऐसे में आज हम बताएंगे पांच कारों के बारे में जो फीचर्स के मामले में ही नहीं बल्कि बेहद किफायती भी हैं।

कई ग्राहक हैं, जो लेटेस्ट कार खरीदने में ज्यादा जोर देते हैं। वहीं भारतीय बाजार में कई ऐसी कार पहले से मौजूद हैं, जिनके फीचर्स काफी आकर्षक हैं। बता दें कि कार निर्माता फेस्टिव सीजन में इन कारों पर डिस्काउंट भी ऑफर करते हैं। जिसके बाद कार की कीमत ना सिर्फ कम हो जाती है बल्कि मिडिल क्लास ग्राहक इसे आसानी से खरीद सकते हैं। मार्केट में शानदार फीचर्स के साथ कई ऐसी कार हैं, जो 5 लाख से कम कीमत में हैं।

Maruti Suzuki Celerio-मारुति सुजुकी सेलेरियो की शुरुआती कीमत  4,31,289 रुपये है। पावर और स्पेशिफिकेशन के मामले में कार में 998 cc का इंजन है 6000 Rpm पर 50kw की पावर और 3500Rpm पर 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं बात करें डाइमेंशन की तो इस कार की चौड़ाई 1600mm, लंबाई 3695 mm, वजन 1250 किलो और व्हीलबेस2424 mm,बता दें कि इस कार में फ्यूल टैंक की क्षमता 35 लीटर है।

 

 

Maruti Suzuki Alto 800- दिल्ली के शोरूम में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 की कीमत 2.93 रुपये से शुरू होती है। खास बात है कि इस कार में 796 cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन है जो कि 6000 Rpm पर 30.1 kw की पावर और 3500 Rpm 60 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लैस रखा है। वहीं बात करें डाइमेंशन की तो इसकी ऊंचाई 1475 mm,लंबाई 3445 mm, चौड़ाई 1515 mm,व्हीलबेस 2360 mm और कुल वेट 1185 किलो है। इस कार की फ्यूल टैंक की क्षमता 35 लीटर  दिया गया है। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by Shikari mehkma (@shikari_mehakma) on

 

Hyundai Santro
हुंडई सेंट्रो की शुरुआती कीमत 390,493 रुपये है। पावर और स्पेशिफिकेशन की बात करें तो हुंडई सेंट्रो में 1086cc का इंजन दिया गया है जो कि 69 Ps की पावर और 10.1 kg.m का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डाइमेंशन बात करें तो कार की लंबाई 3610 mm, व्हीबेस 2400 mm,चौड़ाई 1645 mm, और ऊंचाई 1560 mm है। साथ ही ये कार 5 सीटर है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by DENNY (@_____clutchburner46__) on

 

Renault Triber- शानदार फीचर और किफायती के मामले में रेनॉल्ट ट्राइबर कार एक बेस्ट कार है। 999cc का ये कार 72 Ps की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस गाड़ी में 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है। वहीं डाईमेंशन की बात करें तो रेनॉल्ट ट्राइबर की चौड़ाई चौड़ाई 1739mm, ऊंचाई 1643mm,लंबाई 3990mm और व्हील बेस 2636mm है। इसके साथ ही  इस कार की ग्राउंड क्लीयरेंस 182mm, फ्रंट ट्रैक 1547mm, रियर ट्रैक 1545mm है।  रेनॉल्ट ट्राइबर के फ्यूल टैंक की क्षमता  40 लीटर है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
A post shared by RENAULT TRIBER (@renaulttriber) on

 

Renault Kwid- दिल्ली के शो रूम के मुताबिक रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती कीमत 2.76 लाख रुपये है। बता दें कि इस कार में दो इंजन उपलब्ध है। जिसके तहत पहला इंजन 799cc का है जो 5678 Rpm पर 54 Bhp की पावर और 4386 Rpm पर 72 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा इंजन 1.0 लीटर का स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी है जो 5500 Rpm पर 68 Bhp की पावर और 4250 Rpm पर 91 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इसकी ऊंचाई 1478 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 180mm, व्हील बेस 2422 mm है। इसके साथ ही इसकी लंबाई 3679 mm, चौड़ाई 1579 mm है। वहीं इस कार की फ्यूल टैंक की क्षमता 28 लीटर है।

अगली खबर