नई दिल्ली: दिग्गज कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने अपनी स्पोर्ट्स कार 911 Turbo S को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इस कार का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। ग्राहक पोर्शे इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कार की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही कंपनी ने ग्राहकों को अपनी पसंद के अनुसार कार को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन दिया है। नए ग्राहकों के लिए 911 Turbo S की डिलीवरी 2020 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
भारत में कार की कीमत 3.08 करोड़
पोर्शे ने भारतीय बाजार में 911 Turbo S की कीमत 3.08 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है। इस कार में 3.8 लीटर, 6-सिलेंडर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह 6,750 rpm पर 641 bhp की पॉवर और 2,500-4,000 rpm पर 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 911 Turbo S को शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज 2.7 सेकंड का समय लगता है। वहीं, स्पोर्ट्स कार की टॉप स्पीड 330 प्रति घंटा है।
कार का इंटीरियर बेहद खास
पुराने जनरेशन मॉडल की तुलना में यह 45 mm चौड़ी होगी और इसकी चैसिस 10 mm तक कम की गई है। कार का इंटीरियर बेहद खास है। यह एक स्पोर्टी लुक वाले केबिन, फुल लेदर फीचर इंटीरियर और कार्बन ट्रिम कम्बाइन्ड के साथ हल्के सिल्वर एक्सेंट्स के साथ आती है। इसके डैशबोर्ड में एक नया 10.9 इंच का सेंटर टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इसके अलावा स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर जीटी स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्ट क्रोनो पैकेज के साथ पोर्शे ट्रैक प्रिसिजन एप और एक बोस सराउंड साउंड सिस्टम दिए गए हैं।