TVS Motor ने की कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती

ऑटो
भाषा
Updated May 26, 2020 | 15:51 IST

TVS Motor : कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित उद्योग टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है।

TVS Motor cuts staff salaries up to 20 percent
टीवीएस मोटर ने की कर्मचारियों के वेतन में कटौती 
मुख्य बातें
  • टीवीएस मोटर ने छह महीने के लिए विभिन्न स्तरों पर वेतन में अस्थायी कटौती की है
  • श्रमिक स्तर पर काम करने वालों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी
  • वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 15 से 20 प्रतिशत तक वेतन कटौती होगी

नई दिल्ली : टीवीएस मोटर कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी के चलते छह महीने की अवधि के लिए अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है। कंपनी ने इस साल मई से अक्टूबर तक शुरुआती स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर कार्यकारी स्तर पर वेतन कटौती का फैसला किया है।

विभिन्न स्तरों पर वेतन में अस्थायी कटौती
टीवीएस मोटर कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अप्रत्याशित संकट के मद्देनजर कंपनी ने छह महीने (मई से अक्टूबर, 2020) के लिए विभिन्न स्तरों पर वेतन में अस्थायी कटौती की है। प्रवक्ता ने कहा कि श्रमिक स्तर पर काम करने वालों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी।

20 प्रतिशत तक वेतन कटौती
प्रवक्ता ने कहा कि वरिष्ठ कार्यकारी स्तर पर 15 से 20 प्रतिशत तक वेतन कटौती होगी, जबकि कनिष्ठ कार्यकारी स्तर पर पांच प्रतिशत वेतन कम होगा। टीवीएस मोटर कंपनी देश की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी है।

छह मई से सभी प्लांट में उत्पादन शुरू
इससे पहले कंपनी ने बताया था कि उसने छह मई को देश भर में अपने सभी विनिर्माण संयंत्रों में परिचालन फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी के चार विनिर्माण संयंत्र हैं। इनमें से तीन भारत में (तमिलनाडु में होसुर, कर्नाटक में मैसूर और हिमाचल प्रदेश में नालागढ़) हैं और एक इंडोनेशिया के कारवांग में है।

अगली खबर