Gold: अगले महीने तक इतना ज्यादा महंगा हो जाएगा 1 तोला सोना, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Gold and Silver Rate: IBJA के मुताबिक, हाजिर बाजार में मंगलवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 52,823 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि चांदी की कीमत 62,270 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Gold and Silver Rate Today
Gold and Silver Rate Today: दिसंबर तक इतना ज्यादा महंगा हो जाएगा गोल्ड-सिल्वर, जानिए कहां तक पहुंचेगी कीमत (Source: iStock) 
मुख्य बातें
  • पिछले दो हफ्तों में सोने की हाजिर कीमत 2,350 रुपये प्रति 10 ग्राम उछली है।
  • जबकि समीक्षाधीन अवधि में चांदी की हाजिर कीमत 3,600 रुपये प्रति किलो बढ़ी।
  • भारतीय रुपये में उतार-चढ़ाव से सोने की कीमत प्रभावित होती है।

Gold and Silver Rate: भारत में हर शुभ अवसर सर सोना खरीदने का ट्रेंड है। कोई त्योहार हो या घर में फंक्शन, लोग या तो अपने लिए, या अपने परिजनों के लिए गोल्ड और सिल्वर खरीदते हैं। अब शादियों का सीजन करीब है। ऐसे में सोने की डिमांड काफी बढ़ जाती है। अगले साल तक सोना 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इस साल के अंत तक, यानी अगले महीने तक गोल्ड की कीमत (Gold Price Today) किस स्तर पर पहुंचेगी, आइए जानते हैं।

दिसंबर तक इतनी होगी गोल्ड और सिल्वर की कीमत
एक्सिस सिक्योरिटीज के कमोडिटीज, एचएनआई और एनआरआई अधिग्रहण के प्रमुख प्रीतम पटनायक ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस को बताया कि इस कैलेंडर वर्ष के अंत तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत 54000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत (Silver Price) 64,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

कितने पढ़े- लिखे हैं अंबानी परिवार के बच्चे? देखें फोटो

अगले साल तक इतना होगा दाम
आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि अगले साल तक सोना और चांदी कितना महंगा हो जाएगा। एमसीएक्स पर सोना 60,000 रुपये प्रति ग्राम के नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू सकता है, जबकि एमसीएक्स पर चांदी अगले साल 70,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

कहीं कैंसिल तो नहीं हो गई है आपकी ट्रेन? ऐसे करें चेक

आखिर क्यों महंगा होगा गोल्ड और सिल्वर?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस से एक साक्षात्कार में प्रीतम पटनायक ने कहा कि उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) महंगाई को ध्यान में देखते हुए अपनी ब्याज दर नीति के रुख को बदलेगा। इससे डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड्स कम हो सकते हैं और सोने और चांदी की कीमत में तेजी आने की संभावना है।

फिलहाल इतनी है गोल्ड सिल्वर की कीमत
मौजूदा समय में एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत 0.48 फीसदी यानी 254 रुपये ऊपर 52,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। आज चांदी की कीमत 0.68 फीसदी यानी 420 रुपये उछलकर 62010 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर