नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि इस साल टी20 विश्व कप खिताब के लिए न्यूजीलैंड की टीम प्रबल दावेदार नहीं है और उसे अफगानिस्तान के खिलाफ भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। कीवी टीम को ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और दो अन्य क्वालीफाइंग के साथ है। कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड ने टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा की थी, जो कि यूएई और ओमान में आयोजित होगा।
न्यूजीलैंड के स्क्वाड के बारे में बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि केन विलियमसन के नेतृत्व वाली टीम का अफगानिस्तान भी इम्तिहान लेगी। उन्होंने कहा, 'वैसे, यह टीम ठीक है। न्यूजीलैंड को उस पूल में रखा है, जहां भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान भी है। अफगानितान भी इस टीम को प्रतिस्पर्धा देते हुए परेशान कर सकती है।'
पूर्व भारतीय ओपनर ने साथ ही ध्यान दिलाया कि कीवी टीम आईसीसी टूर्नामेंट में उठने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा, 'वो अच्छी टीम है। वह खुद को मैदान में झोंकते हैं और उनमें पहले आने की काबिलियत है। उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती और 2019 विश्व कप गंवाया क्योंकि मैच टाई हो गया था।'
न्यूजीलैंड के पास एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में चमकने का मौका है। भारत में बड़े स्तर पर न्यूजीलैंड ने सफलता का स्वाद चखा है।
आकाश चोपड़ा को पूरा भरोसा नहीं है कि न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप 2021 फाइनल में पहुंचेगी। चोपड़ा ने कहा, 'मुझे इस बार शक है कि न्यूजीलैंड पोडियम फिनिश करेगी। जी हां, वो हर किसी को आश्चर्यचकित करना जानते हैं, लेकिन ये यूएई की स्थिति है। मुझे पाकिस्तान और भारत के मौके इस ग्रुप में ज्यादा ब्राइट लग रहे हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल