ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान से पूछा विराट कोहली की क्‍या है कमजोरी? फिंच के जवाब ने किया हैरान

Aaron Finch: आरोन फिंच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में विराट कोहली के साथ खेले हैं। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भारतीय कप्तान के खेल में कमजोरियों पर गौर किया? जानिए कंगारू कप्‍तान का जवाब।

aaron finch and rohit sharma
आरोन फिंच और रोहित शर्मा 
मुख्य बातें
  • आरोन फिंच ने कहा कि रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं मयंक अग्रवाल
  • आरोन फिंच ने विराट कोहली की कमजोरी पूछने पर दिया दिलचस्‍प जवाब
  • आरोन फिंच अपनी टीम से काफी संतुष्‍ट और वनडे सीरीज पर उनका पूरा ध्‍यान

सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने गुरुवार को कहा कि भारत के पास वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिये कई बेहतरीन बल्लेबाज है। रोहित चोट के कारण टीम से बाहर हैं। रोहित को आईपीएल के दौरान चोट लगी थी जो अब 17 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में ही खेल पायेंगे। उनकी गैर मौजूदगी में शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत मयंक अग्रवाल कर सकते हैं। फिंच ने सीरीज के पहले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'वह बेहतरीन खिलाड़ी है और हमारे खिलाफ काफी कामयाब भी रहा है। रोहित की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है।'

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान ने आगे कहा,  'आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन उसकी जगह जो भी लेगा, शायद मयंक जो खुद भी शानदार फॉर्म में है। उसकी जगह लेने के लिये भारत के पास मयंक के रूप में एक और बेहतरीन खिलाड़ी है।' फिंच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर में विराट कोहली के साथ खेले हैं। उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भारतीय कप्तान के खेल में कमजोरियों पर गौर किया, उन्होंने कहा, 'उसमें बहुत कमजोरियां है ही नहीं। उसका रिकॉर्ड देखिये। हमें उसके विकेट की तलाश में रहना होगा। वह वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है।'

हमारी टीम काफी संतुलित: फिंच

चोटिल ऑलराउंडर मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी टीम से संतुष्ट हैं। उनके पास मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम इस समय काफी संतुलत है। मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में कमाल कर सकता है और उसकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया है। स्टोइनिस ने भी अनुभव के साथ डैथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी सीख ली है।'

कोरोना महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में हो रहे क्रिकेट के दौरान फिंच ने खिलाड़ियों की देखभाल और उनके कार्यभार के प्रबंधन पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'यह ध्यान देना जरूरी है कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं। सभी की तैयारियां और कार्यभार अलग है और उनका प्रबंधन जरूरी है।' इस सीरीज के दौरान स्टेडियमों में सीमित संख्या में दर्शकों की वापसी होगी, जिसे लेकर फिंच काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'आखिरी बार हमने लंबे समय पहले दर्शकों के सामने खेला था। हम काफी रोमांचित हैं और इसके लिये लोगों ने काफी मेहनत की है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर