शाहरुख खान ने IPL 2020 पर दिया बड़ा अपडेट, गवर्निंग काउंसिल मीटिंग के बाद कही ये बात

Indian Premier League 2020: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर बड़ा अपडेड दिया है। उन्होंने सकारात्मक उम्मीद जताई है।

शाहरुख खान
शाहरुख खान   |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईसीसी) 2020 को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस पर चर्चा के लिए शनिवार को बीसीसीआई मुख्यालय में आईपीएल गर्वर्निंग काउंसिल की बैठक हुई जिसमें फ्रेंचाइजी टीमों के मालिक और सह-मालिकों ने शिरकत की। बैठक में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह-मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान भी पहुंचे और उन्होंने आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर बड़ा अपडेट दिया। बैठक के बाद शाहरुख ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि कोरोना वायरस के मामलों में कमी होगी और स्थगित आईपीएल जरूरी स्वास्थ्य संबंधित ऐहतियातों के साथ आगे बढ़ेगा।

'वही बात दोहराई गई जो हम महसूस करते हैं' 

खान ने ट्वीट किया, 'सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों से मैदान के बाहर मिलकर अच्छा लगा। बीसीसीआई और आईपीएल के बीच बैठक में भी वही बात दोहराई गई जैसा कि हम सभी महसूस करते हैं कि दर्शकों, खिलाड़ी प्रबंधन और हम जहां खेलते हैं, उन शहरों की सुरक्षा सबसे अहम है। स्वास्थ्य एजेंसियों और सरकार के सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'उम्मीद करते हैं कि वायरस का जोर कम होगा ताकि आईपीएल आयोजित हो सके। बीसीसीआई और टीम मालिक सरकार के साथ संपर्क रखेंगे और हर किसी के के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला करेंगे। सभी से मिलकर अच्छा लगा और फिर बार बार हाथों को स्वच्छ किया।'


'आईपीएल मैचों में कटौती पर चर्चा'

बीसीसीआई और फ्रेंचाइजियों के बीच हुई बैठक में मैचों में की कटौती पर भी चर्चा हुई। बीसीसीआई सूत्र ने बैठक के बाद गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, 'टीम मालिकों और बीसीसीआई के बीच बैठक के दौरान छह से सात विकल्पों पर चर्चा की गयी जिनमें आईपीएल मैचों में कटौती करना भी शामिल था।' सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गई। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, 'बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर