टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें, केन विलियमसन का ताजा बयान पढ़िए

क्रिकेट
भाषा
Updated Oct 14, 2021 | 22:28 IST

Kane Williamson Injury update: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्व कप से पहले मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनके कप्तान अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। केन विलियमसन ने अपनी चोट को लेकर ताजा अपडेट दिया है।

Kane Williamson
केन विलियमसन  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • टी20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चिंता में है
  • टीम के स्टार कप्तान केन विलियमसन हैं चिंता का विषय
  • आईपीएल में एक चोट नहीं, दो चोट से परेशान रहे हैं विलियमसन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टी20 विश्व कप के अपने से पहले अपनी फिटनेस से जुड़ी चिंताओं को खास तवज्जो ना देते हुए कहा है कि उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव (हैमस्ट्रिंग की चोट) मामूली है लेकिन अब चिंता का विषय उनकी दूसरी समस्या है, विलियमसन ने खुद बताया है कि उनकी कोहनी की हल्की चोट से उन्हें ग्रिप बनाने में परेशानी हो रही है। टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होगा लेकिन न्यूजीलैंड अपना पहला मैच 26 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने एक दिन पहले कहा था कि वह विलियमसन के पूरी तरह फिट होने को लेकर आश्वस्त हैं और कीवी कप्तान ने भी यही बात दोहरायी लेकिन कोहनी की चोट उनके लिए दिक्कत पैदा कर सकती है। विलियमसन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मामूली चोट है, मैं अच्छा हूं। प्रगति अच्छी है। किसी तरह की चिंता नहीं है।’’

उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि कोहनी की चोट की प्रगति धीमी है जिसके कारण वह पिछले कुछ समय से परेशान हैं। विलियमसन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘इसकी प्रगति थोड़ी धीमी रही। लंबे समय तक यह काफी निराशाजनक रहा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद हालांकि पिछले दो महीनों में इसमें निश्चित रूप से थोड़ा सुधार हुआ है। लेकिन इससे मुझे ग्रिप बनाने में थोड़ी परेशानी हो रही है।’’

अपनी टीम की तैयारियों के बारे में विलियमसन ने कहा कि पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड का सहयोगी स्टाफ में होना बहुत अच्छा है। मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच बांड को विशेष तौर पर स्पिनरों की मदद करने के लिये कीवी टीम से जोड़ा गया है। विलियमसन ने कहा, ‘‘उनके (बांड) पास अपार अनुभव है और विशेषकर मुंबई इंडियन्स के साथ रहने के कारण उन्हें यहां (यूएई) का अच्छा अनुभव है और उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी जाती है वह उसे अच्छी तरह से निभाते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह हमारे गेंदबाजी कोच की हर संभव मदद करेंगे और उनका टीम के साथ होना काफी अच्छा है।’’ पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाला न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिताओं में छुपे रुस्तम के रूप में उतरता है लेकिन विलियमसन के लिये यह मायने नहीं रखता।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे कहने का मतलब है कि हर टीम पर इस तरह के लेबल लगाये जाते हैं, इसलिए यह अच्छा है। हर टीम में मैच विजेता हैं और कोई भी किसी को हरा सकता है इसलिए नि:संदेह यह दर्शकों के लिये रोमांचक होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर