दक्षिण अफ्रीका को लगा करारा झटका, तीसरे टेस्‍ट से बाहर हुआ प्रमुख बल्‍लेबाज

क्रिकेट
Updated Oct 17, 2019 | 15:04 IST | भाषा

अपने प्रदर्शन से निराश मार्करम ने किसी ठोस चीज पर मुक्का मारा जिसके कारण वह चोटिल हो गये।'दक्षिण अफ्रीका विशाखापत्तनम और पुणे में करारी हार के बाद पहले ही सीरीज गंवा चुका है।

aiden markram
एडेन मार्करम  |  तस्वीर साभार: AP
मुख्य बातें
  • एडेन मार्करम कलाई में फ्रैक्‍चर के कारण तीसरे टेस्‍ट से हुए बाहर
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्‍ट शनिवार से रांची में शुरू होगा
  • टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है

रांची: दक्षिण अफ्रीका के ओपनर एडेन मार्करम को 'निराशा' में किसी ठोस चीज पर मुक्का मारना भारी पड़ गया क्योंकि कलाई में चोट के कारण वह भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गये। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, 'यह चोट (दूसरे टेस्ट मैच की) दूसरी पारी में इस सलामी बल्लेबाज के आउट होने के बाद लगी। अपने प्रदर्शन से निराश मार्करम ने किसी ठोस चीज पर मुक्का मारा जिसके कारण वह चोटिल हो गये।'दक्षिण अफ्रीका विशाखापत्तनम और पुणे में करारी हार के बाद पहले ही सीरीज गंवा चुका है।

मार्करम के लिये भारत का दौरा मिश्रित सफलता वाला रहा है। उन्होंने अभ्यास मैचों में दो शतक लगाये, लेकिन टेस्ट सीरीज में यही फॉर्म बरकरार नहीं रख पाये। पहले टेस्ट मैच में पांच और 39 रन बनाने के बाद वह दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में खाता भी नहीं खोल पाये थे। सीएसए ने कहा, 'दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम पुणे में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान दायीं कलाई चोटिल हो जाने के कारण तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।'

टीम चिकित्सक हशेंद्र रामजी ने कहा, 'एडेन मार्करम की कलाई के सीटी स्कैन से पता चलता है कि उनकी कलाई की हड्डियों में फ्रैक्चर है। चिकित्सा टीम ने इसलिए उन्हें भारत के खिलाफ अगले टेस्ट मैच के लिये अनफिट करार दिया।' मार्करम गुरुवार की सुबह दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गये। टीम प्रबंधन ने उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को नहीं बुलाया है। तीसरा टेस्ट मैच शनिवार से यहां शुरू होगा।

इस तरह से स्वदेश लौटने से मार्करम भी निराश हैं। उन्होंने कहा, 'इस तरह स्वदेश लौटना दुखद है और मैं अच्छी तरह से समझता हूं कि मैंने क्या गलत किया और मैं इसकी पूरी जवाबदेही लेता हूं। दक्षिण अफ्रीकी माहौल में यह अस्वीकार्य है और मैंने टीम को नीचा दिखाया जिससे मैं सबसे अधिक आहत हूं। मैंने इससे कड़ा सबक लिया और मुझे पूरा विश्वास है कि अन्य खिलाड़ियों ने भी इससे सबक लिया होगा।'

उन्होंने कहा, 'हम समझते हैं कि खेल में भावनाएं हावी होती हैं और कई बार निराशा आप पर हावी हो जाती है जैसा कि मेरे साथ हुआ लेकिन जैसे मैंने कहा, इसका कोई बहाना नहीं है। मैं इसके लिये पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं टीम से माफी मांगता हूं और उम्मीद है कि मैं जल्द ही इसकी भरपायी करने में सफल रहूंगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर