लाहौर: आईसीसी के पूर्व एलीट पैनल अंपायर असद रउफ जब तक खेल में शामिल थे, तो उनका करियर शानदार रहा था। उन्होंने 2000 से 2013 के बीच 170 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की, जिसमें 49 टेस्ट, 98 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। हालांकि, आईपीएल 2013 में पाकिस्तानी अंपायर ने मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना किया, जिसके बाद 2016 में उन्हें क्रिकेट के सभी प्रारूपों से प्रतिबंधित कर दिया गया। प्रतिबंध के 6 साल बाद रउफ क्रिकेट से दूर अलग तरह की जिंदगी जी रहे हैं। लाहौर के लांडा बाजार में असद रउफ सेकेंड हैंड कपड़ों की दुकान के मालिक हैं।
पाकिस्तान के पूर्व अंपायर ने कहा कि जब आईसीसी ने उन्हें अंपायरों के एलीट पैनल से हटाया तो 2013 के बाद से क्रिकेट में उनकी दिलचस्पी नहीं रही। पूर्व अंपायर ने पाकटीवी डॉट टीवी से बातचीत में कहा, 'मैंने अपनी जिंदगी में कई मैचों में अंपायरिंग की। अब कुछ भी देखने को बचा नहीं है। 2013 से मैं खेल से बिलकुल जुड़ा हुआ नहीं हूं क्योंकि मैं अगर कोई चीज छोड़ता हूं तो उसे पूरी तरह छोड़ देता हूं।'
आईपीएल 2013 में असद रउफ पर आरोप था कि उन्होंने बुकियों से मोटी रिश्वत लेकर मैच फिक्स किए थे। इस घटना के बाद 2016 में उन पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया। आरोपों को खारिज करते हुए असद रउफ ने कहा कि आईपीएल से जुड़ी उनकी यादें शानदार है। उन्होंने कहा, 'बाद में जो आरोप लगे, उसके अलावा मैंने आईपीएल में अपना सर्वश्रेष्ठ समय बिताया। मेरा इन मामलों से कोई लेना-देना नहीं है। यह आरोप बीसीसीआई की तरफ से आए और उन्होंने अपने आप मुझ पर फैसला सुना दिया।'
यही नहीं, असद रउफ एक बार विवाद में फंसे थे जब मुंबई की एक मॉडल ने पूर्व पाकिस्तानी अंपायर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। पीड़िता ने कहा था कि असद रउफ ने शादी का वादा करके रिश्ता इतनी आगे बढ़ाया और बाद में वो पीछे हट गए। हालांकि, रउफ ने इस दावे को भी खारिज किया। रउफ ने इन आरोपों को बकवास करार देते हुए कहा कि लड़की के आरोप लगाने के बावजूद अगले साल मैंने आईपीएल में अंपायरिंग की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल