सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एश्टन एगर ने श्रीलंका दौरे पर चोटिल होने के बाद अब गेंदबाजी में वापसी की है और भारत में टेस्ट सीरीज खेलने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। शेष चार 50 ओवर के मैच और पहले टेस्ट से बाहर होने के बाद 28 वर्षीय स्पिनर गॉल में दूसरे मैच से पहले पर्थ लौट आए थे, जब यह फैसला लिया गया था कि वह समय से ठीक नहीं हो पाएंगे।
गॉल की परिस्थितियों के बारे में एगर ने कहा, 'यह अविश्वसनीय था। यहां का मैदान स्पिनरों के लिए स्वर्ग है। लेकिन मैं अब काफी लंबा खेल चुका हूं और मुझे कई बार चोट भी लगी है। पहले दिन वहां बैठकर गेंद को स्पिन होता देखना निराशाजनक था, लेकिन उसके बाद मैं बहुत तेजी से रिकवरी करने लगा और केवल अपने कौशल को बेहतर बनाने की कोशिश पर ध्यान केंद्रित किया। मुझे लगता है कि मैं टेस्ट इलेवन में होता, तो एक बहुत अच्छा मौका होता।'
एगर इस तथ्य से संतुष्ट हैं कि अगले साल फरवरी-मार्च में भारत में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज खेलनी है। एगर ने कहा, 'मैं भारत में एक टेस्ट मैच खेलना पसंद करूंगा, मुझे वहां क्रिकेट देखना पसंद है। मैंने बचपन से ही वहां हर टेस्ट सीरीज को देखा है क्योंकि मैंने उनके बहुत सारे खिलाड़ियों को देखा है, इसलिए उनमें से एक के खिलाफ खेलना बहुत बड़ा अवसर होगा।'
लेकिन इससे पहले घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्व कप खिताब की रक्षा करना है, जहां अगर पिछले साल यूएई की तुलना में बड़े मैदानों की उम्मीद कर रहे हैं, तो उन्हें पहली पसंद के स्पिनर एडम जाम्पा के साथ अधिक भूमिका निभानी पड़ सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल