कोरोना वायरस: कंगारू क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा की अपील, कहीं इस वजह से आपके रवैये में आलसीपन तो नहीं

Usman Khawaja on coronavirus pandemic: ऑस्ट्रेलाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लोगों से खास अपील की है।

Usman Khawaja
उस्मान ख्वाजा  |  तस्वीर साभार: Twitter

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण पुरी दुनिया में हाहाकर मचा हुआ है। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,77,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं जबकि 11,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) समेत अलग-अलग देशों की सरकारों ने अपने नागरिकों से सावधानी बरतने की सलाह दी है। खेल जगत की तमाम हस्तियां भी इस वायरस के बढ़ते प्रकोप के बाद आगे आकर लोगों से सतर्क रहने की अपील कर चुकी हैं। विराट कोहली, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनस मेसी ने कहा था कि इलाज से बेहतर सावधानी है। वहीं, अब इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का भी नाम जुड़ गया है।

'दूसरों के बारे में फिक्र करें'

ख्वाजा ने लोगों से कोरोना वायरस महामारी को लेकर लोगों से खास अपील की है। उन्होंने लोगों से कहा है कि इसे बेहद गंभीरता से लें और दूसरों के बारे में जरूर फिक्र करें।  ख्वाजा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'कई लोगों के लिए कोरोना वायरस महामारी की मृत्यु दर अधिक नहीं है। लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आपके रवैये में आलसीपन होना चाहिए। बतौर समाज यह हमारी जिम्मेदारी है कि बुजुर्गों के बारे में सोचें। साथ ही बेशुमार लोगों के जीवन पर पड़ने वाले इसके सामाजिक और आर्थिक असर के बारे में भी सोचें। हम सभी को अपने हिस्सा की जिम्मेदारी बखूबी निभाने की जरूरत है।'


'सुरक्षित रहें और सतर्क रहें'

कोरोना वायरस के कारण पिछले हफ्ते भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज रद्द कर दी गई थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे सीरीज रद्द होने के बाद कहा था, 'मजबूत बने रहें और सभी एहतियाती उपाय के जरिए कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें और सबसे महत्वपूर्ण बात इलाज से बेहतर सावधानी है। कृपया सबका ख्याल रखें।' वहीं, पूर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा था, 'दुनिया बेहद मुश्किल वक्त से गुजर रही है। हम सभी को काफी देखभाल और ध्यान देने की जरुरत है। मैं आपसे एक फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक बेटे, पिता और एक फिक्रमंद इंसान के तौर पर मौजूदा हालात पर बात कर रहा हूं। हम सभी डब्ल्यूएचओ और  देश की सराकारों की सलाह का पालन करें।'

इनके अलावा अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनस मेसी ने कहा था, 'हेल्थ हमेशा पहले नंबर होने चाहिए। यह असाधारण समय है। हमें स्वास्थ्य संगठनों और सार्वजनिक प्राधिकरणों के निर्देशों का पालन करना चाहिए। केवल ऐसा करने से ही हम प्रभावी रूप से इसका मुकाबला कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'यह जिम्मेदार होने और घर पर रहने का समय है। यह परिवार के साथ आनंद लेने का सही अवसर है जो हमेशा संभव नहीं हो पाता है।' रिकॉर्ड 6 बार 'बैलन डी ओर' अवॉर्ड जीतने वाले मेसी ने कहा, 'हम इस स्थिति को जल्द से जल्द बदल सकते हैं।' 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर