ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की गुरुवार को टी20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 राउंड में भिड़ंत होगी। दोनों टीमें साम साढ़े सात बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टकराएंगी। दोनों टीमें मौजूदा राउंड में अपना दूसरा मैच खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया ने जहां पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5 विकेट से हराया था वहीं, श्रीलंका ने बांग्लादेश को 5 विकेट से मात दी थी। अब ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम जीत की लय को बरकरार रखने की फिराक में होंगी।
AUS vs SL Head to Head: ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश में कड़ी टक्कर
ऑसट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में कड़ी टक्कर रही है। ऑसट्रेलिया और श्रीलंका ने अब तक 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 8-8 बार जीत दर्ज की है। हालांकि, पिछले मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। कंगारू टीम ने 3 मैचों में विजयी परचम फहराया और श्रीलंका ने दो मुकाबलों में जीत का स्वाद चखा। वहीं, दोनों टीमों ने टी20 विश्व कप में आपस में कुल तीन मैच खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया को दो बार सफलता मिली है। दोनों टीमों के दरम्यान टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (447) और सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज एडम जम्पा (14) हैं।
क्या दोनों की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव?
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका अपनी इलेवन में एक-एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए हैं, जिसकी वजह से उनका श्रीलंका के खिलाफ खेलना संदिग्ध है। स्टार्क को आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग के बाद पैर में चोट के कारण लड़खड़ाते हुए देखा गया था। ऐसे में कंगारू टीम स्टार्क के स्थान पर एश्टन आगर या केन रिचर्डसन में से किसी एक खिलाड़ी को मौका दे सकती है। दूसरी ओर, श्रीलंका टीम में महेश दीक्षणा की एंट्री हो सकती है। दीक्षणा साइड स्ट्रेन के चलते बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। उन्हें बिनुरा फर्नांडो के बदले चुना जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Australia's Predicted 11): एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क/एश्टन आगर/केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन (Sri Lanka 's Predicted 11): दासुन शनाका (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), पथुम निसानका, चरिथ असलंका, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो/महेश दीक्षणा, लाहिरु कुमारा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल