Aaron Finch Record: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शनिवार को जोरदार विजयी आगाज किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अबु धाबी में खेले गए सुपर-12 के ग्रुप-1 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मात दी। विश्व कप में आगाज से पहले भारत के खिलाफ अभ्यास मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को राहत मिली है। हालांकि उनके कप्तान आरोन फिंच के लिए ये मैच अच्छा नहीं रहा। उनकी वापसी फीकी तो साबित हुई, साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो गया।
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर कुल 118 रन ही बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की एक ना चली और वो सस्ते स्कोर तक ही सीमित रह पाए। उनकी टीम में एडेन मार्कराम ने सर्वाधिक 40 रन की पारी खेली। लेकिन जब ऑस्ट्रेलियाई टीम जवाब देने उतरी तो उनके लिए भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही।
फिंच डक पर आउट हुए
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट महज 4 रन के स्कोर पर गिर गया जब कप्तान व ओपनर आरोन फिंच दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया की गेंद पर 0 पर आउट हो गए। उन्होंने कगिसो रबाडा को कैच थमा दिया। इसके साथ ही डक पर आउट होने का एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी आरोन फिंच के नाम अब दर्ज हो गया है।
शर्मनाक रिकॉर्ड बना
आरोन फिंच शनिवार को डक पर आउट हुए, जो कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठा मौका था जब वो शून्य पर पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही वो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ और अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स भी बना डाले, जो इस प्रकार हैं..
- टी20 विश्व कप में डक पर आउट होने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने। इससे पहले 2009 विश्व कप में रिकी पोटिंग शून्य पर आउट हुए थे।
- टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आरोन फिंच सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले कप्तान बन गए हैं। छठी बार शून्य पर आउट होते हुए फिंच ने आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड (5 बार) और बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा (5 बार) को पीछे छोड़ दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल