Axar Patel: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में वो हो रहा है, जो शायद दुनिया के सभी स्पिनरों की आंखों को भा रहा होगा। इस बीच जो स्पिनर हीरो बनकर उभरा है, वो हैं 28 वर्षीय अक्षर पटेल। इस भारतीय स्पिनर ने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने में सबसे अहम भूमिका निभाई और अब दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर एक खास रिकॉर्ड बना डाला।
दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट, फिर तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट..और अब दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर अक्षर पटेल ने कु ऐसा कर दिया कि एक और नया कीर्तिमान उनके नाम दर्ज हो गया। अक्षर ने दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली (0) को बोल्ड करते हुए भारतीय टीम को बड़ी सफलता दिला दी।
बनाया खास रिकॉर्ड
इसके साथ ही अब अक्षर पटेल टेस्ट पारी की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर बन गए हैं। दिलचस्प बात ये है कि इसी सीरीज में रविचंद्रन अश्विन भी यही कमाल कर चुके हैं। यानी जिन चार स्पिनर्स ने क्रिकेट इतिहास में ये कमाल किया है, उसमे से दो भारतीय खिलाड़ी हैं।
इन चारों के नाम है रिकॉर्ड
1. बॉबी पील (इंग्लैंड) ने एलेक बैनरमैन (ऑस्ट्रेलिया) को पहली गेंद पर आउट किया - 1888
2. एलबर्ट वोगलर (दक्षिण अफ्रीका) ने टॉम हेवर्ड (इंग्लैंड) को पहली गेंद पर आउट किया - 1907
3. रविचंद्रन अश्विन (भारत) ने रोरी बर्न्स (इंग्लैंड) को पहली गेंद पर आउट किया - 2021
4. अक्षर पटेल (भारत) ने जैक क्रॉली (इंग्लैंड) को पहली गेंद पर आउट किया - 2021
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल