हरारे: मेहदी हसन मिराज और तास्किन अहमद के चार-चार विकेट की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को यहां जिंबाब्वे को दूसरी पारी में 256 रन पर आउट करके एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में 220 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
जिंबाब्वे के सामने 477 रन का मुश्किल लक्ष्य था। कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 92 रन बनाये जबकि डोनाल्ड तिरिपानो ने 52 रन का योगदान दिया। जिंबाब्वे ने सुबह तीन विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
जिंबाब्वे के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन वह बांग्लादेश के इंतजार बढ़ाने के अलावा हार का अंतर ही कम कर पाये। दसवें नंबर के बल्लेबाज ब्लेसिंग मुजारबानी 30 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने 66 रन देकर चार और तास्किन ने 82 रन देकर चार विकेट लिये।
बांग्लादेश ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम लड़खडाने के बावजूद महमूदुल्लाह के नाबाद 150 तथा कप्तान मोमिनुल हक (70), लिट्टन दास (95) और तास्किन (75) के अर्धशतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 468 रन बनाये थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल