ZIM vs BAN: तास्किन और हसन के सामने जिंबाब्‍वे के बल्‍लेबाजों का सरेंडर, बांग्‍लादेश की विशाल जीत

क्रिकेट
भाषा
Updated Jul 11, 2021 | 19:29 IST

ZIM vs BAN, Only Test report: बांग्‍लादेश ने एकमात्र टेस्‍ट के पांचवें व अंतिम दिन जिंबाब्‍वे को ऑलआउट करके विशाल जीत दर्ज की। बांग्‍लादेश की जीत में तास्किन अहमद और मेहदी हसन चमके।

mehidy hasan miraz
मेहदी हसन मिराज  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • बांग्‍लादेश ने एकमात्र टेस्‍ट में जिंबाब्‍वे को 220 रन से हराया
  • बांग्‍लादेश ने जिंबाब्‍वे की दूसरी पारी 256 रन पर समेटी
  • बांग्‍लादेश की जीत में मेहदी हसन और तास्किन अहमद चमके

हरारे: मेहदी हसन मिराज और तास्किन अहमद के चार-चार विकेट की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को यहां जिंबाब्‍वे को दूसरी पारी में 256 रन पर आउट करके एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच में 220 रन से बड़ी जीत दर्ज की।

जिंबाब्‍वे के सामने 477 रन का मुश्किल लक्ष्य था। कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 92 रन बनाये जबकि डोनाल्ड तिरिपानो ने 52 रन का योगदान दिया। जिंबाब्‍वे ने सुबह तीन विकेट पर 140 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन उसका मध्यक्रम लड़खड़ा गया।

जिंबाब्‍वे के पुछल्ले बल्लेबाजों ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन वह बांग्लादेश के इंतजार बढ़ाने के अलावा हार का अंतर ही कम कर पाये। दसवें नंबर के बल्लेबाज ब्लेसिंग मुजारबानी 30 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन ने 66 रन देकर चार और तास्किन ने 82 रन देकर चार विकेट लिये।

बांग्लादेश ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए शीर्ष क्रम लड़खडाने के बावजूद महमूदुल्लाह के नाबाद 150 तथा कप्तान मोमिनुल हक (70), लिट्टन दास (95) और तास्किन (75) के अर्धशतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 468 रन बनाये थे।

जिंबाब्‍वे ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन आखिरी आठ विकेट 51 रन पर गंवाने से उसकी टीम पहली पारी में 276 रन ही बना पायी। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 284 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। उसकी तरफ से शादमान इस्लाम ने नाबाद 115 और नजमुल हुसैन ने नाबाद 117 रन बनाये थे। अब इन दोनों टीमों के बीच 16 जुलाई से तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर