नई दिल्ली: बांग्लादेश के टी20 और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन को अपने क्रिकेट बोर्ड की शर्तों का उल्लंघन महंगा पड़ सकता है। शाकिब हाल ही में एक एंबेसडर के तौर पर दूरसंचार कंपनी ‘ग्रामिणफोन’ से जुड़े हैं जबकि केंद्रीय अनुबंध के तहत आने वाले क्रिकेटर दूरसंचार कंपनी से नहीं जुड़ सकते। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अनुबंध के उल्लंघन के कारण शाकिब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है। शाकिब पर कार्रवाई की खबरें ऐसे समय सामने आई है जब बांग्लादेशी टीम अगले कुछ दिनों में भारत के लिए रवाना होगी। बांग्लादेश को भारत दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, साकिब ने दूरसंचार कंपनी ‘ग्रामिणफोन’ के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं जो केंद्रीय अनुबंध नियम का उल्लंघन है। रिपोर्ट के अनुसार, 'बीसीबी अध्यक्ष नज्मुल हसन ने कहा कि अगर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाते हैं तो वे कड़ा कदम उठायेंगे। स्थानीय टेलीकाम कंपनी ‘ग्रामीणफोन’ ने 22 अक्टूबर को घोषणा की कि देश का शीर्ष आल राउंडर उनका ब्रांड दूत बना है।'
बीसीबी अध्यक्ष ने कहा, 'वह ऐसा करार नहीं कर सकते जो हमारे अनुबंध में स्पष्ट है।' उन्होंने कहा , 'रोबी (टेलीकॉम) हमारा टाइटल प्रायोजक था और ग्रामिणफोन ने बोली नहीं लगाई और इसके बजाय उसने कुछ क्रिकेटरों को पैसे देकर करार कर लिया। लेकिन इससे बोर्ड को नुकसान हुआ।' हसन ने कहा, 'हम कानूनी कार्रवाई के बारे में विचार कर रहे हैं। इस संबंध में हम किसी को भी नहीं छोड़ सकते। हम मुआवजे की मांग करेंगे। हम कंपनी के साथ-साथ खिलाड़ी से भी मुआवजे की मांग करेंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल