नई दिल्ली: कोरोना वायरस से जारी जंग में पूरी दुनिया जुटी हुई है। लॉकडाउन में लोग अपने घरों में रहकर इसमें अपना योगदान दे रहे हैं। आम आदमी हो या कोई विशेष, सभी घरों में रहकर इसका संंक्रमण फैलने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। इसी बीच तमाम दिग्गज अपने-अपने तरीके से इस वायरस से लड़ने के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी ऐसा एक विचार सामने रखा जिससे न्यूजीलैंड के महान पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम भी सहमत हैं।
ब्रेंडन मैक्कलम ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 समस्या से निपटने के लिए वो दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के उन विचारों से सहमत हैं जिसमें मास्टर ब्लास्टर ने ये कहा है कि 'इसे टेस्ट मैच की तरह ही सत्र दर सत्र लेना चाहिए।' कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच मैकुलम ने केकेआर डॉट इन से कहा, 'मैं सचिन से सहमत हूं। मुझे लगता है कि आपको पता है कि हमें बस इसे आजमाने और तोड़ने की जरूरत है। साथ ही कोशिश करनी है कि हम सत्र दर सत्र आइसोलेशन में रहें। प्रत्येक दिन यह सुनिश्चित करना है कि हमारे दिन का प्लान अच्छा हो।'
हर दिन की योजनाएं बनाएं
मैकुलम ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे परिवार में हमने जो कुछ भी करने की कोशिश की है, उसमें से ये सबसे अच्छी बात है। हर दिन हम जो कुछ भी करना चाहते हैं, उसकी योजना बनाएं और यह भी लिखें कि हम क्या करने जा रहे हैं और क्या हासिल करना चाहते हैं। हमने भोजन को लेकर यह किया है- नाश्ता एक साथ, दोपहर का भोजन एक साथ और फिर रात का खाना एक साथ किया है।'
मैकुलम ने बताया अपना अनुभव
जब मैकुलम से ये पूछा गया कि वो खुद मौजूदा स्थिति से कैसे निपट रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हम सभी इससे अलग-अलग तरीकों से निपट रहे हैं और इस समय हर देश के अपने मुद्दे हैं। मैं इस समय को अपने परिवार के साथ घर ही रहकर काट रहा हूं। जब हम दूसरी तरफ देख रहे हैं तो हमें पता चलता है कि हमने ज्यादा लोग नहीं खोएं हैं और चीजें धीरे धीरे सामान्य हो रही है।'
न्यूजीलैंड में कैसा है कोरोना महामारी का हाल
न्यूजीलैंड की बात करें तो वहां अब तक तकरीबन 1409 मामले सामने आए हैं। जबकि 816 लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहां इस महामारी से अब तक 11 मौतें हुई हैं। न्यूजीलैंड इस महामारी से काफी अच्छी तरह निपटता आया है अब तक, और वहां की सरकार व प्रशासन ने साफ कहा भी है कि वे अपने देश में कोरोनावायरस को पूरी तरह से खत्म करने के करीब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल