सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली की कई भारतीय खिलाड़ियों से मैदान पर कड़ी टक्कर हुई लेकिन एक खिलाड़ी जिससे उनकी टक्कर सबसे दिलचस्प रही, वो थे सचिन तेंदुलकर। कहते हैं जब आपका दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी आपकी तारीफ करे तो समझ लो आप शानदार हो। ब्रेट ली ने एक बार फिर सचिन की जमकर तारीफ की है। ब्रेट ली ने जिंबाब्वे के पूर्व गेंदबाज पोमी म्बांग्वा से बातचीत करते हुए बताया कि उनका पसंदीदा बल्लेबाज और पसंदीदा ऑलराउंडर कौन रहा है।
ब्रेट ली ने जहां सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की लिस्ट में अपनी पसंद सचिन तेंदुलकर को बताया। उन्होंने इस रेस में सचिन को वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा से ऊपर रखा। उन्होंने कहा, 'क्रिकेट में समय को समझाने का सबसे अच्छा उदाहरण है कि ऐसा लगता था कि सचिन रिटर्न क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हों, स्टम्प के पास से। ऐसा लगता था कि मेरे खिलाफ उनके पास काफी समय है। मेरी नजर में वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।'
इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'सचिन के बाद लारा हैं, वो बेहद आक्रामक थे। आप चाहे कितनी भी तेज उन्हें गेंद डाल लो वो आपको मैदान के अलग-अलग कोने में छक्का मार देंगे। जब आप महान बल्लेबाजों की बात करते हो तो लारा और सचिन काफी करीब हैं। मेरे विचार में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।'
....लेकिन ये खिलाड़ी था संपूर्ण क्रिकेटर
ब्रेट ली ने बेशक सचिन और लारा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में ऊपर रखा लेकिन जहां तक बात है संपूर्ण क्रिकेटर की जो हर मामले में शानदार था। इस मामले में ब्रेट ली ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस का नाम लिया। जैक्स कैलिस उनकी नजर में महान पूर्ण क्रिकेटर हैं। ब्रेट ली ने कहा, 'आप सचिन के बारे में सोचते तो ऐसा लगता है कि उनके पास काफी समय था। लेकिन मेरी नजर में सम्पूर्ण क्रिकेटर कैलिस हैं।'
गौरतलब है कि इससे पहले ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना पर भी जवाब दिया था। उन्होंने विराट और स्मिथ के बीच में स्मिथ को ऊपर रखा। उनके मुताबिक इस समय स्मिथ को दोनों में बेहतर आंकना चाहूंगा क्योंकि वो प्रतिबंध के साथ जिस दौर से गुजरकर आए हैं उसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता, फिर भी स्मिथ ने मैदान पर शानदार वापसी करके दिखाया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल