विराट कोहली या स्‍टीव स्मिथ? जानें, ब्रेट ली की नजर में फिलहाल कौन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

Virat Kohl vs Steve Smith: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज गेंदबाज ब्रेट ली ने विराट कोहली और स्‍टीव स्मिथ में से अपनी पसंदीदा खिलाड़ी बताया है।

ViraT Kohli Steve Smith
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद स्मिथ ने शानदार वापसी की
  • वहीं, कोहली पिछले कुछ वक्त से लय में नहीं हैं
  • बॉल टेंपरिंग प्रकरण के समय स्मिथ टीम के कप्तान थे

नई दिल्ली: इसमें कोई शक नहीं कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर के दो बेहतरीन बल्लेबाज हैं। बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद जहां दिग्गज बल्लेबाज स्मिथ का बल्ला जमकर चल रहा वहीं 'रन मशीन' कोहली पिछले कुछ अरसे से अपनी लय में नहीं दिखे। समय-समय पर इन दो स्टार क्रिकेटरों को लेकर सवाल उठता रहता है कि इनमें से बेहतर बल्लेबाज कौन है? अब इस सवाल पर अपनी राय का इजाहर करने वालों की फेहिरस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्‍गज गेंदबाज ब्रेट ली का नाम भी शुमार हो गया है।

स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगा था

ब्रेट ली का कहना है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद जिस तरह से स्मिथ ने वापसी की है उसे देखते हुए वह कोहली की जगह इस ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को इस समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुनेंगे। बता दें कि स्मिथ को दो साल पहले हुए बॉल टेंपरिंग विवाद के चलते बुरे दौर से गुजरना पड़ा था। स्मिथ को दोषी पाए जाने के बाद उनपर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया था। ली ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी मबांग्वा के साथ इंस्टाग्राम सत्र में कहा, 'फिलहाल, मैं स्मिथ को कोहली के ऊपर रखूंगा। वह जिस दौर से गुजरे हैं और उन्होंने उससे जैसे पार पाया वह शानदार है।'

'स्मिथ को मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ा'

उन्होंने कहा, 'स्टीम स्मिथ को पिछले दो वर्षों में काफी मुश्किल चुनौती का सामना करना पड़ा है। उन्होंने जिस तरह से पिछले 12 महीने में क्रिकेट खेला है वह शानदार है।' ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, 'मैं शायद कल कोहली का चयन करूं, यह मेरे उस समय के विचार पर निर्भर करता है। वे दोनों महान खिलाड़ी है और उनमें अंतर करना मुश्किल है।' ली ने स्मिथ की तुलना क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शामिल डॉन ब्रैडमैंन से की और कहा, 'मुझे लगता है कि स्मिथ डॉन ब्रैडमैन की तरह अच्छे बल्लेबाज है। उनके आंकड़ों को देखते हुए लोग उनकी तुलना ब्रैडमैन से करते हैं।'


द.अफ्रीका के खिलाफ हुई थी बॉल टेंपरिंग

साल 2018 के मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ की यह घटना सामने आई थी। तब स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और वॉर्नर उपकप्तान थे। केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बैनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ रगड़ते हुए कैमरे की में कैद हो गए थे। बैनक्रॉफ्ट के हाथ में टेप थी, जिससे वह गेंद की सतह को खराब कर रहे थे। इस वाकया के बाद स्मिथ ने माना था कि रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए टीम ने जानबूझकर गेंद से छेड़छा़ड़ की थी। उन्होंने यह भी माना कि यह कोई भूलवश नहीं हुआ, बल्कि कंगारू टीम के गेम प्लान का हिस्सा था। इसके बाद ऑ स्मिथ से कप्तानी और वॉर्नर से उपकप्तानी छीन ली गई थी। 
 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर