ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍टार क्रिकेटर नहीं चाहता इस साल हो टी20 विश्‍व कप

क्रिकेट
भाषा
Updated Apr 28, 2020 | 18:15 IST

Chris Lynn on T20 World Cup 2020: लिन के अनुसार टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होना चाहिए क्योंकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मेहमान टीमों के लिए चीजों का इंतजाम करना बुरे सपने की तरह होगा।

chris lynn
क्रिस लिन 
मुख्य बातें
  • क्रिस लिन नहीं चाहते कि इस साल हो टी20 विश्‍व कप
  • कोरोना वायरस के कारण टी20 विश्‍व कप पर अनिश्चित्‍ता के बादल मंडराए
  • लिन ने कहा कि मेहमान टीमों के लिए इंतजाम करना मुश्किल पड़ सकता है

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन का मानना है कि इस साल उनके देश में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होना चाहिए क्योंकि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मेहमान टीमों के लिए चीजों का इंतजाम करना बुरे सपने की तरह होगा। 30 साल के इस बल्लेबाज ने कहा कि प्रशासक इस संकट की भयावहता को स्वीकार करके अच्छा काम करेंगे, जिसके कारण दुनिया भर में दो लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

लिन ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा, 'मेरा निजी नजरिया है कि नहीं (टी20 विश्व कप का आयोजन नहीं होना चाहिए)।' टी20 विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इस प्रतियोगिता के लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। लिन ने कहा, 'बेशक हम प्रार्थना कर रहे हैं कि इसका आयोजन हो, लेकिन हमें उसका सामना करना होगा जो हमारे सामने होगा।'

लिन ने इसके बाद उन चुनौतियों का जिक्र किया जिनका सामना आयोजकों को टूर्नामेंट का आयोजन करने की स्थिति में करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'दुनिया भरे से यहां टीमों को बुलाना बुरे सपने की तरह हो सकता है। होटल, यात्रा, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले हफ्तों तक टीमों को होटल में रखना, ये चीजें काफी मुश्किल हो सकती हैं।'

इस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की संभावना के बारे में पूछे जाने पर लिन ने कहा, 'किसी को भी वेतन में कटौती पसंद नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि खेल की बेहतरी के लिए आपको वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर