Pakistan tour of England 2020: जब से पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने की तैयारी शुरू की थी, तब से अब तक उनकी टीम लगातार समस्याओं से घिरी रही है। उनकी समस्याओं का मुख्य कारण रहा है कोरोना वायरस। टीम की रवानगी से कुछ समय पहले तकरीबन दर्जन भर टीम के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कुछ ठीक हुए और स्वस्थ होने के बाद एक-एक करके इंग्लैंड पहुंच गए लेकिन एक नाम ऐसा भी है जिसकी समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज हारिस राऊफ (Haris Rauf) की।
बांग्लादेश के खिलाफ इसी साल की शुरुआत में घरेलू सीरीज के दौरान अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले हारिस राऊफ कोरोना वायरस टेस्ट में लगातार पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले हफ्ते हुए कोविड टेस्ट में भी ये तेज गेंदबाज दोबारा पॉजिटिव पाया गया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें लाहौर के पांच सितारा अस्पताल में खिलाड़ियों के लिए तैयार जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण से घर वापस लौटने की सलाह दी। लगातार पॉजिटिव पाए जाने के बाद पिछले दो हफ्ते से राऊफ होटल में हैं।
इस बारे में बात करते हुए पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने कहा है कि युवा तेज गेंदबाज हारिस राऊफ के पास टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड में राष्ट्रीय टीम से जुड़ने के लिए अधिक समय नहीं है। इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम में जगह बनाने वाले राऊफ के अब इस दौरे से बाहर होने की संभावना है क्योंकि पीसीबी ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के इंग्लैंड में टीम से जुड़ने की घोषणा की है। बोर्ड ने सोमवार को बयान में कहा कि आमिर और दूसरे मालिशिए इमरान का लाहौर में कोरोना वायरस परीक्षण हुआ और अगर उनका दूसरा कोरोना टेस्ट भी नेगेटिव आया तो वे इंग्लैंड रवाना होंगे।
मोहम्मद आमिर शुरुआती टीम में शामिल नहीं थे क्योंकि अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण उन्होंने दौरे पर नहीं जाने का विकल्प चुना था। मिसबाह ने कहा कि आमिर को टीम में शामिल करने से पहले उन्होंने कप्तानों और साथी चयनकर्ताओं से सलाह मशविरा किया। मिसबाह ने कहा कि वह राऊफ को अधिक अनुभव दिलाना चाहते थे इसलिए टीम में चुना लेकिन दुर्भाग्य से उसके पॉजिटिव नतीजे के कारण सारी योजना पर पानी फिर गया। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि राऊफ के लिए इंग्लैंड में टीम से जुड़ना लगातार मुश्किल होता जा रहा है।’’ पीसीबी ने कहा कि आमिर के टीम से जुड़ने पर विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नजीर को रिलीज कर दिया जाएगा।
पहला टेस्ट: 5-9 अगस्त, ओल्ड ट्रेफर्ड, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
दूसरा टेस्ट: 13-17 अगस्त, एजियस बाउल, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
तीसरा टेस्ट: 21-25 अगस्त, एजियस बाउल, भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
पहला टी20 आई: 28 अगस्त, ओल्ड ट्रेफर्ड, भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे
दूसरा टी20 आई: 30 अगस्त, ओल्ड ट्रेफर्ड, भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे
तीसरा टी20 आई: 1 सितंबर, ओल्ड ट्रेफर्ड, भारतीय समयानुसार शाम 10:30 बजे
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल