क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा शुक्रिया, यहां पढ़िए क्या कुछ कहा

क्रिकेट
आईएएनएस
Updated Jan 20, 2021 | 19:21 IST

CA congratulate BCCI: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बीसीसीआई और भारतीय टीम को शुक्रिया व बधाई देते हुए एक खुला पत्र लिखा है। जानिए ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड ने क्या कुछ लिखा।

Cricket Austalia open letter to BCCI
Cricket Austalia open letter to BCCI  |  तस्वीर साभार: Twitter

सिडनीः क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दोनों देशों के बीच सफल द्विपक्षीय सीरीज के समापन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का बुधवार को आभार जताया। सीए ने सोशल मीडिया पर एक पत्र पोस्ट किया है, जिसमें उसने सफल सीरीज के लिए बीसीसीआई को धन्यवाद दिया है।

सीए ने अपने पत्र में कहा, "आस्ट्रेलियाई क्रिकेट अपनी दोस्ती, विश्वास और प्रतिबद्धता के लिए हमेशा बीसीसीआई का आभारी रहेगा, जिन्होंने एक सीरीज के आयोजन में मदद करके दुनिया के लाखों लोगों को मुश्किल समय में खुशी मनाने का मौका दिया। वैश्विक महामारी के दौरान अंतर्राष्ट्रीय दौरे से जुड़ी कई चुनौतियां हैं और हम इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हैं।"

पत्र सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले और अध्यक्ष अर्ल इडिंग्स के संबोधन के साथ शुरू किया है, जिसमें कोविड-19 महामारी के बावजूद सफलतापूर्वक दौरा करने के लिए बीसीसीआई का आभार व्यक्त किया गया है।

भारत का आस्ट्रेलिया दौरा पिछले 27 नवंबर से शुरू हुआ था और यह मंगलवार तक चला। इस दौरान भारत ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से और टी-20 सीरीज जीती। वहीं, आस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम किया।

सीए ने आगे कहा, "पिछले नौ हफ्तों में, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने वनडे और ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज पूरी की। इसके बाद सबसे बड़ी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट श्रृंखला में से एक में भाग लिया। कई सार्वजनिक स्वास्थ्य और लॉजिस्टिक चुनौतियों के बावजूद, बीसीसीआई ने सहयोग की भावना के साथ अंतर्राष्ट्रीय खेल के सबसे बड़े राजदूतों में से एक के रूप में अपनी स्थिति को बरकरार रखा। सार्वजनिक स्वास्थ्य और साजो सामान से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय खेल के सबसे बड़े दूत की अपनी ख्याति के अनुरूप सहयोग की भावना बनाए रखी। हम इसे संभव बनाने के लिए बीसीसीआई में अपने मित्रों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे।"

बोर्ड ने कहा, "सभी की तरफ से हम बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए इस सीरीज में दिखाए गए साहस, दृढ़ता और कौशल के लिए भारतीय टीम को बधाई देते हैं।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अगली खबर